Breaking News

आज एग्नेस कुंज सोसाइटी ने टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।

 आज एग्नेस कुंज सोसाइटी ने टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।
Spread the love

आज एग्नेस कुंज सोसाइटी ने टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।

(हमारी संस्था 6 महीने सै लगातार राशन वितरण कर रही है::::: प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 02 मई 2023

आज एग्नेस कुंज सोसाइटी ने टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।

आज  एग्नेस कुंज सोसाइटी की टीम ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के टी. बी मुक्त भारत अभियान के मिशन के तहत टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।

एग्नेस कुंज सोसाइटी ने  ब्लॉक सहसपुर, प्रेमनगर, खीरी, मांडूवाला, शिमला बाइ पास के गांव व मद्रासी कॉलोनी में टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को राशन पौष्टिक आहार वितरित किया।

प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव ने बताया कि हमारी संस्था 6 महीने सै लगातार टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को  पौष्टिक आहार वितरण कर रही है।

प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव ने बताया की टी. बी और एम. डी. आर. टी रोगियों को एग्नेस कुंज सोसाइटी के अनुभवी चिकित्सक परामर्श देते हैं।

एग्नेस कुंज सोसाइटी की टीम रोगियों के परिवार  घर पर जाकर रोगियों के साथ उनके परिजनों को भी समझाया जाता है।

एग्नेस कुंज सोसाइटी द्वारा 20 रोगियों को राशन वितरित किया गया।

आज के कार्यक्रम में संस्था श्रीमती आइरिस, अनुज शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव व संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!