सुद्धोवाला जेल में कैदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अब ब्रांडेड कंपनियों की कमीज बनाने की ट्रेंनिग।
सुद्धोवाला जेल में कैदीयों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अब ब्रांडेड कंपनियों की कमीज बनाने की ट्रेंनिग।
(हमारा मक़सद कैदियों को अपराध की दुनियां से बाहर लाकर,श्रम करके बेहतर आजीविका चलाने के लिए प्रेरित करना है ::::: पवन कोठारी,जेलर)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 28 अक्टूबर 2023
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सुद्धोवाला जेल में कैदियों को सुधारने के दृष्टिगत नए-नए कदम उठाने का सिलसिला लगातार लंबे समय से जारी हैं।इसी क्रम में अब जेल में सजा काट रहे कैदियों को बाक़ायदा ब्रांडेड कंपनियों की कमीज तैयार की ट्रैनिंग दी जा रही है।अपराध की दुनियां को त्याग श्रम करके कैदी एक सभ्य नागरिक की तरह बाहर जाकर अपने स्वरोजगार से आजीविका चला सकें।
सुद्धोवाला जेल में सजायाफ्ता कैदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए लंबे समय से कई तरह कारीगरी वाले कामकाज सिखाये जाते हैं।इसमें इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स की कारीगरी से लेकर फर्नीचर बनाने,हाथ के कालीन बनाने,गमले तैयार करने सहित साज-सजावट जैसे आइटम तैयार करना सिखाया जाता रहा है।जेल में इन सभी तरह के कार्यो को जेल की इंडस्ट्री भी कहा जाता हैं।इससे न सिर्फ प्रत्येक वर्ष कारागार विभाग को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है,बल्कि कारीगरी का काम करने वाले कैदियों को भी अच्छा मेहनताना मिलता है।