Breaking News

परिवहन की टीम ने नशे में धुत कंडक्टर को बेटिकट बस ले जाते पकडा। 

 परिवहन की टीम ने नशे में धुत कंडक्टर को बेटिकट बस ले जाते पकडा। 
Spread the love

परिवहन की टीम ने नशे में धुत कंडक्टर को बेटिकट बस ले जाते पकडा। 

(परिचालक को बर्खास्त कर दिया) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार 25 जुलाई 2021

उत्तराखंड रोडवेज महकमा जहां एक आर्थिक तंंगी से जूझ रहा है। वहीं महकमे के कर्मी ही विभाग को चप्त लगा रहे है। लगातार बेटिकट रोडवेज बसे पकड़ी जा रही है। विभाग में अपनी बेलगाम कर्मियों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग की चैकिंग टीम लगातार बसों में चैकिंग कर रही है। विभाग ने कार्यवाई करते हुए शराब के नशे में धुत बेटिकट बस ले जा रहे परिचालक को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही चैकिंग टीम आरोपी कंडक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

कईं दिनों से बसों के लगातार बेटिकट दौड़ने की शिकायत पर मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से बसों की चेकिंग में विशेष प्रवर्तन दल तैनात किए हुए हैं। गुरुवार सुबह प्रवर्तन टीम यातायात अधीक्षक अनिल शर्मा व निरीक्षक घनश्याम के साथ भानियावाला के समीप तैनात थी। टीम ने देहरादून से देवलकोट (चमोली) के लिए जा रही पर्वतीय डिपो की बस को रोक चेक किया तो बस में 14 यात्री थे, जिनमें से सात को कंडक्टर ने टिकट नहीं दिया हुआ था।

चेकिंग टीम के तहत कंडक्टर दिनेश प्रसाद (विशेष श्रेणी) शराब के नशे में बुरी तरह धुत भी था। इस पर टीम बस को डोईवाला थाने ले आई और कंडक्टर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बस पर्वतीय डिपो वापस लाकर यात्रियों का किराया भी लौटाना पड़ा। इस मामले में शुक्रवार को परिवहन टीम और पुलिस के रिपोर्ट मिलने पर मंडल प्रबंधक ने कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया। गौरतलब है कि गुजरे दिनों भी पर्वतीय डिपो की पांच बसें बेटिकट पकड़ी गई थीं। अब गुरुवार को एक साथ तीन बसें चेकिंग में बेटिकट पकड़ी गईं थी।

Related post

error: Content is protected !!