Breaking News

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

 मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।
Spread the love

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस के माध्यम से खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

(6 हजार 219 लाभार्थी हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 14 जून 2023

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत माह अप्रैल व मई-2023 के लाभार्थियों के खातों में पीएफएमएस(P.F.M.S.)के माध्यम से कुल 6 हजार 219 लाभार्थियों के खातों में कुल 3 करोड़ 72 लाख 42 हजार की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ खड़ी है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इस अवसर पर सचिव श्री हरिचंद सेमवाल जी,मुख्य परीवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी जी ,श्रीमती अंजना गुप्ता जी सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!