जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। - Swastik Mail
Breaking News
द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।

जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

 जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
Spread the love

जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

(चमोली पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार किया)

उत्तराखंड (चमोली) शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024

पुलिस अधीक्षक चमोली की संवेदनशीलता और चमोली पुलिस की तत्काल कार्यवाही से नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वादी द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ विनय पुत्र सन्तू लाल निवासी ग्राम मजोठी चमोली उम्र 20 वर्ष ने जून माह में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा नाबालिग लड़की के साथ हुए इस अपराध को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली को अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नाबालिग के साथ हुए इस घिनौने अपराध को लेकर स्पष्ट संदेश था कि आरोपी की गिरफ्तारी में कोई देरी नहीं होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी व अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए। अभियुक्त विनय को कोठियालसैंण से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

चमोली पुलिस की यह तेजी से और प्रभावी कार्रवाई पुलिस और समुदाय के बीच विश्वास को मजबूत करती है। इससे यह संदेश भी जाता है कि ऐसे जघन्य अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय मिलेगा।

Related post

error: Content is protected !!