Breaking News

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।

 मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।
Spread the love

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।

( नशे में धुत युवक ने चलाई गोली) 

नई दिल्ली, वीरवार, 02 दिसम्बर 2021 

राजधानी के मुंडका इलाके में शादी समारोह के दौरान हो रही घुड़चढ़ी के बीच नशे में धुत एक युवक ने गोली चला दी जो दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला व उसके छह साल के बेटे को जा लगी। जख्मी हालत मे दोनों को पास के एसजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ मोनू (30) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है। राजीव 2013 में हुई हत्या के एक मामले में पहले से ही उम्र कैद की सजा काट रहा है। कोविड के कारण फिलहाल वह पैरोल पर बाहर चल रहा था। 11 दिसंबर को ही उसे दोबारा जेल में सरेंडर करना था।

डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि टिकरी कलां गांव के रामायण पन्ना मोहल्ला में ओम प्रकाश नामक शख्स के लड़के तिलकराज की बारात गांव से पानीपत जाने वाली थी। इस दौरान घुड़चढ़ी के कार्यक्रम में राजस्थान के गंगा नगर से आई दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला और उसका बेटा भी मौजूद थे। तभी शराब के नशे में धुत राजीव ने अचानक पिस्टल निकाली और हवा में गोली चला दी। लेकिन यह गोली सीधे सरोज की जांघ में आरपार होते हुए उसके बेटे प्रशांत को जा लगी।

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोग जख्मी मां-बेटे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। इस बीच मौके से फरार हो गया। उधर मुंडका थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास व अवैध हथियार का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की और देर रात उसे दबोचा लिया। पूछताछ की गई तो यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। अभी वह 2013 में मुंडका में ही हुई हत्या के मामले में जेल में उम्र कैद की सजा भी काट रहा था।

Related post

error: Content is protected !!