मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।

 मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।
Spread the love

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मची।

( नशे में धुत युवक ने चलाई गोली) 

नई दिल्ली, वीरवार, 02 दिसम्बर 2021 

राजधानी के मुंडका इलाके में शादी समारोह के दौरान हो रही घुड़चढ़ी के बीच नशे में धुत एक युवक ने गोली चला दी जो दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला व उसके छह साल के बेटे को जा लगी। जख्मी हालत मे दोनों को पास के एसजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ मोनू (30) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है। राजीव 2013 में हुई हत्या के एक मामले में पहले से ही उम्र कैद की सजा काट रहा है। कोविड के कारण फिलहाल वह पैरोल पर बाहर चल रहा था। 11 दिसंबर को ही उसे दोबारा जेल में सरेंडर करना था।

डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि टिकरी कलां गांव के रामायण पन्ना मोहल्ला में ओम प्रकाश नामक शख्स के लड़के तिलकराज की बारात गांव से पानीपत जाने वाली थी। इस दौरान घुड़चढ़ी के कार्यक्रम में राजस्थान के गंगा नगर से आई दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला और उसका बेटा भी मौजूद थे। तभी शराब के नशे में धुत राजीव ने अचानक पिस्टल निकाली और हवा में गोली चला दी। लेकिन यह गोली सीधे सरोज की जांघ में आरपार होते हुए उसके बेटे प्रशांत को जा लगी।

मां-बेटे को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। लोग जख्मी मां-बेटे को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे। इस बीच मौके से फरार हो गया। उधर मुंडका थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास व अवैध हथियार का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की और देर रात उसे दबोचा लिया। पूछताछ की गई तो यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इससे पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। अभी वह 2013 में मुंडका में ही हुई हत्या के मामले में जेल में उम्र कैद की सजा भी काट रहा था।

Related post

error: Content is protected !!