Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

विधायक और कार्यकर्ताओं की आपस में जमकर तकरार। 

Spread the love

विधायक और कार्यकर्ताओं की आपस में जमकर तकरार। 

(विधायक को दी मर्यादा में रहने की नसीहत) 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 4 सितंबर 2021

रायपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम से पूर्व आज रायपुर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ बहस करने लगे। यहां तक कि एक कार्यकर्ता को तो वह उसकी औकात में रहने की नसीहत देते रहे तो साथ ही यह भी कह दिया ऐसे हालातों में कार्यक्रम करना है तो मैं चला जाता हूं तुम खुद कर लो। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी वहां मौजूद थे जो शांत होकर सब कुछ देखते रहे।

कार्यकर्ताओं एवं विधायक के बीच की बहस बताती है कि इन दिनों भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

कार्यकर्ताओं ने भी विधायक उमेश शर्मा को खुलकर जवाब दिए यहां तक कहा कि आप विधायक की मर्यादा में रहोगे तो हम आपको मानेंगे। दोनों तरफ से जमकर तकरार हुई और अंततः विधायक ने कहा कि अगर तुम मुझे अपना विधायक ही नहीं मानते तो मैं यहां से चला जाता हूं। कार्यक्रम रायपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ था जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल होना था उनके आने से पूर्व पूरा बवाल समारोह स्थल पर हुआ।

Related post

error: Content is protected !!