विधायक और कार्यकर्ताओं की आपस में जमकर तकरार।
विधायक और कार्यकर्ताओं की आपस में जमकर तकरार।
(विधायक को दी मर्यादा में रहने की नसीहत)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 4 सितंबर 2021
रायपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम से पूर्व आज रायपुर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ बहस करने लगे। यहां तक कि एक कार्यकर्ता को तो वह उसकी औकात में रहने की नसीहत देते रहे तो साथ ही यह भी कह दिया ऐसे हालातों में कार्यक्रम करना है तो मैं चला जाता हूं तुम खुद कर लो। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी वहां मौजूद थे जो शांत होकर सब कुछ देखते रहे।
कार्यकर्ताओं एवं विधायक के बीच की बहस बताती है कि इन दिनों भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
कार्यकर्ताओं ने भी विधायक उमेश शर्मा को खुलकर जवाब दिए यहां तक कहा कि आप विधायक की मर्यादा में रहोगे तो हम आपको मानेंगे। दोनों तरफ से जमकर तकरार हुई और अंततः विधायक ने कहा कि अगर तुम मुझे अपना विधायक ही नहीं मानते तो मैं यहां से चला जाता हूं। कार्यक्रम रायपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ था जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी शामिल होना था उनके आने से पूर्व पूरा बवाल समारोह स्थल पर हुआ।