उत्तराखंड के युवा अब डिजिटल उत्तराखंड के सपनों को साकार कर रहे हैं। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड के युवा अब डिजिटल उत्तराखंड के सपनों को साकार कर रहे हैं।

 उत्तराखंड के युवा अब डिजिटल उत्तराखंड के सपनों को साकार कर रहे हैं।
Spread the love

उत्तराखंड के युवा अब डिजिटल उत्तराखंड के सपनों को साकार कर रहे हैं।

(उत्तराखंड में स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लगे पंख)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार ,  11 जून 2025

उत्तराखंड में स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के अंतर्गत देहरादून के आईटी पार्क में निर्मित” विंडस्ट्रीम टीवी (WindStream TV) एप्लिकेशन का लांच आज देहरादून के प्रेस क्लब में किया गया। विंडस्ट्रीम के संस्थापक विशाल कौशिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम धामी सरकार के डिजिटल उत्तराखंड के सपनों को साकार कर रहे हैं। विंडस्ट्रीम टीवी उत्तराखंड के युवाओं द्वारा निर्मित एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से हम उत्तराखंड के संस्कृतियों एवं परंपराओं को डिजिटल फॉर्म में देख- सुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के टेक्निकल एक्सपर्ट युवाओं द्वारा निर्मित यह आईपीटीवी प्लेटफॉर्म उत्तराखंड के मनोरंजन, स्पोर्ट्स, मूवीज़ एवं डिजिटल क्रिएटर्स को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा हैं जिससे उत्तराखंड के स्थानीय कंटेंट को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सके।

आज विंडस्ट्रीम अपना आईपीटीवी प्लेटफार्म लॉन्च किया है जो उत्तराखंड का पहला आईपीटीवी प्लेटफॉर्म हैं और उत्तराखंड में ही बना है , यह विंडस्ट्रीम अब उत्तराखंड से ही सम्पूर्ण भारतवर्ष और इंटरनेशनल मार्केट में ट्राइल होना आज से शुरू हो गया है।

Related post

error: Content is protected !!