युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगाई।  - Swastik Mail
Breaking News
प्रेमनगर के पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता का अवैध निर्माण को आखिर क्यों दिया जा रहा है सरक्षण।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्प आयोजित किए जाएंगे।अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि IFAD मुख्यालय, रोम (इटली) में ऐतिहासिक ‘India Day Event’ का आयोजन किया।एक और एजेंसी आई डीएम की क्यूआरटी के निशाने पर; यूपीसीएल पर 02 माह का लगा प्रतिबन्ध; कार्य अनुमति निरस्त।महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान, उत्तराखण्ड शासन श्रीमती वंन्दना द्वारा रेशम निदेशालय प्रेमनगर देहरादून का निरीक्षण किया गया।

युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगाई। 

 युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगाई। 
Spread the love

युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगाई। 

(मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है) 

उत्तराखंड (रुड़की), सोमवार ,23 अगस्त 2021

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आशंका का जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

कोतवाली गंगनहर के प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के अनुसार आज सुबह करीब 7ः30 बजे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीटी गंज क्षेत्र में स्थित गंगनहर के नीले पुल के ऊपर से एक युवक व एक युवती द्वारा गंगनहर में छंलाग लगा दी गयी है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश साह ने मौके पर पहुंच कर जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों को तलाश करने का अभियान चलाया गया। बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। वहीं पुलिस को मौके से एक बाइक बरामद हुई है। जिसके आधार पर नहर में कूदने वाले युवक युवती की पहचान सुधांशु पुत्र संजय कुमार निवासी सलेमपुर राजपूताना व युवती की पहचान निवासी कृष्ण नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Related post

error: Content is protected !!