देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों/कैम्पों की समीक्षा बैठक आयोजित की।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा की हत्या, SIR के ज़रिए वोट चोरी और नेशनल हेराल्ड में राजनीतिक बदले की साज़िश पूरी तरह बेनकाब।वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।अपर्ण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यकम हेतु लाया गया।देहरादून में 20 से 28 दिसंबर 2025 तक रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। 

Spread the love

देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। 

(गौ माता को राष्टीय गौ माता बनाया जाय) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 12 सितंबर 2021

देव भूमि गोरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकाली गई। उनकी मांग है कि गौ माता को राष्टीय गौ <माता बनाया जाय। रैली  6 नंबर पुलिया से फव्वारा  चौक तक और फिर फव्वारा चौक से वापस 6 नंबर पुलिया तक चली।

देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के संस्थापक श्री विकास सुंदरियाल जी (सोनू मुछ) की अगवाही में कार्यक्रम हुआ।

आचार्य पंडित श्री नत्थी प्रसाद चमोली जी ने पूजा अर्चना करके और नारियल फोड़कर 6 नंबर पुलिया से इस विशाल रैली का शुभारंभ किया ।

इस  रैली में  मातृशक्ति ने और युवा शक्ति ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

इस रैली के माध्यम से देशवासियों को जगाने की एक छोटी सी को कोशिश की है कि गौ माता को राष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए ।

देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के संस्थापक श्री विकास सुंदरियाल जी (सोनू मुछ) ने बताया कि हमारा संकल्प है कि ही गौ माता को राष्टीय गौमाता जल्द से जल्द घोषित किया जाए।

Related post

error: Content is protected !!