बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन से सकुशल पंहुचाया घर । - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन से सकुशल पंहुचाया घर ।

 बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन से सकुशल पंहुचाया घर ।
Spread the love

बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन से सकुशल पंहुचाया घर ।

(रिंग रोड रायपुर पर पड़ी थी बेसुध)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 30 अगस्त 2025

अपर जिलाधिकारी (प्र०) जयभारत सिंह रिंग रोड रायपुर से गुजर रहे थे उनकी दृष्टि एक बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी महिला पर गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आपदा कन्ट्रोरूम पर सूचना देते हुए तत्काल महिला को सहायता पंहुचाने के निर्देश दिए। इस पर जिला आपदा कंट्रोलरूम, देहरादून से टीम भेजी गई जिसमें 01 होमगार्ड एवं 02 महिला कर्मचारी के साथ ही चीता पुलिस भी मौके पर गई।

टीम द्वारा सर्वप्रथम महिला को सकुशल उनके घर पहुंचाया गया एवं उनकी बेटी से जानकारी लेने पर उन्हांेंने बताया कि मेरी माता जी का नाम सरिता भट्ट, पत्नी स्वर्गीय विमल कुमार भट्ट, गढ़वाली कॉलोनी की निवासी हैं, जिनकी उम्र 48 वर्ष है तथा पिता की मृत्यु के बाद माता मानसिकरूप से असवस्थ चल रही हैं, जिस कारण वह कई बार घर का रास्ता भूल और भटक जाती हैं। उन्होंने माता को सकुशल घर पंहुचाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related post

error: Content is protected !!