चालक को अचानक नींद की झपकी आने से वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चालक को अचानक नींद की झपकी आने से वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
(तीन कि मौत,तीन अन्य घायलों को गंभीर चोटें)
उत्तराखंड (बागेश्वर) मंगलवार, 13 जून 2023
बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास हुए वाहन दुर्घटना में चालक की छोटी सी भूल स्वयं उसके व वाहन में सवार 2 अन्य लोगों के लिए मौत की वजह बन गई। पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस सड़क हादसे की जो वजह सामने निकल कर आई है वह पिकअप चालक को नींद की झपकी आना है। पिकअप में सवार सभी 6 लोग रामपुर जिले के स्वार निवासी हैं। बेरीनाग में आयोजित होने वाले मेले में शामिल होने जा रहे थे। उनके पास कॉस्मेटिक का सामान था। नैलगाड़ के पास चालक को अचानक नींद की झपकी आई और अगले चंद सेकेंड में वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि वाहन में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही, तीन अन्य घायलों को भी गंभीर चोटें हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।