Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

महाकुंभ पर जनहित में अभूतपूर्व पहल ‘गरुड़ रक्षक’, भीड़ में खोये बच्चे मिल सकेंगे वापस अपने परिवार से।

 महाकुंभ पर जनहित में अभूतपूर्व पहल ‘गरुड़ रक्षक’, भीड़ में खोये बच्चे मिल सकेंगे वापस अपने परिवार से।
Spread the love

महाकुंभ पर जनहित में अभूतपूर्व पहल ‘गरुड़ रक्षक’, भीड़ में खोये बच्चे मिल सकेंगे वापस अपने परिवार से।

(डीएसपी म्यूचुअल फंड, डेन्सु क्रिएटिव वेबचटनी और फाल्को रोबोटिक्स की संयुक्त प्रयास)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार , 25 जनवरी, 2025

हिन्दुओं का महापर्व पूर्ण महाकुंभ शुरू हो गया है । इस बार का पूर्ण महाकुंभ बेहद खास है, क्योंकि इस तरह का आयोजन 12 चक्रों के बाद, 144 साल में एक बार होता है।  इस पूर्ण महाकुंभ में रिकॉर्ड संख्या में लगभग 40 करोड़ भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है यानी धरती पर सबसे बड़ा मानव समागम. परंतु इस असाधारण महोत्सव के बीच लोगों को एक गंभीर चिंता सताती आयी है। बड़ी संख्या में बच्चों के अपने परिवार से बिछड़ने की चिंता। बीते महाकुंभों में 250,000 से अधिक लोग गुम हो चुके हैं. इनमें बड़ी तादाद में बच्चे भी थे, जो बाद में शोषण के शिकार भी हुए या हमेशा के लिए अपने परिवार से बिछड़ भी गए।

यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण भी है और एक हकीकत भी इससे बचने के लिए ‘गरुड़ रक्षक’ की शुरुआत की गई। इसमें डीएसपी म्यूचुअल फंड की फाल्को रोबोटिक्स और डेन्सु क्रिएटिव वेबचटनी से अहम साझेदारी हुई है। ‘गरुड़’ खोज और बचाव का एक बेमिसाल ऑफ़लाइन तंत्र है जो ड्रोन की मदद से काम करता है। इसलिए नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी और बच्चों को कम समय में उनके परिवारों से मिलाना मुमकिन होगा। यह नाम पौराणिक पक्षी गरुड़ से लिया गया है जो सुरक्षा और सतर्कता का प्रतीक है। ‘गरुड़ रक्षक’ आकाश में मौजूद रह कर बच्चों का रखवाला बना रहेगा।

इसमें 1970 के दशक की नौसेना दिशा निर्धारण तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।  निम्न आवृति वाले रेडियो बैण्ड् का प्रयोग करता है, ताकि लंबी दूरी तक संपर्क किया जा सके और उपग्रहों द्वारा सटीक निरीक्षण किया जा सके और वो भी कम से कम मूलभूत सुविधाओं के माध्यम से किसी बच्चे के गुम हो जाने पर अभिभावक गुमशुदा तलाश केंद्र जा कर अपनी आईडी टैप करेंगे और ‘गरुड़ रक्षक तंत्र’ तुरंत सक्रिय हो जाएगा। बच्चे के कलाई से बंधा बैंड से प्राप्त समयोचित जियो-डेटा की मदद से ड्रोन अपना काम शुरू कर देगा और चंद मिनट में ही बच्चे के मौजूद होने की जगह दिखा देगा। यह ऊंचे आसमान में एक रंग – बिरंगा निशान लगाएगा जो बढ़ाया-घटाया जा सकता है। यह बचाव दल को भीड़ में रास्ता दिखाएगा। साथ ही मौक़े पर मौजूद बचाव दल को बच्चे की जानकारी भी भेजता रहेगा. नए दौर की ये तकनीक,, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में भी तेज़, रूकावटों से परे और भरोसेमंद साधन है।

डीएसपी एसेट मैनेजर्स के मार्केटिंग हेड अभिक सान्याल ने कहा, ‘‘डीएसपी म्यूचुअल फंड का उद्देश्य सिर्फ़ आपको वित्तीय लाभ पहुंचाना ही नहीं, आपका जीवन बेहतर बनाना भी है, जिससे लोगो में खुशहाली और उम्मीद जागे. ‘गरुड़ रक्षक’ जैसे अनुसन्धान के साथ खड़े होकर के हम अपने उस विश्वास को ही दर्शा रहे है, जो कहता है आधुनिक समस्याओं का समाधान हमारे सदियों के ज्ञान में ही छुपा है. उम्मीद की ये किरण सीधे दिल से निकलती है।इसके ज़रिए डीएसपी बेहतर निवेश की अपनी प्रदिबद्धता को भी दर्शा रहा है। सही मायने में अपनों की सुरक्षा, प्यार और मुस्कुराहट से बड़ा लाभ हो भी क्या सकता है।

भारत में डेन्सु क्रिएटिव के चीफ इनोवेशन ऑफिसर गुरबख्श सिंह ने कहा, ‘‘हम इंटरनेट के दौर में एक कदम पीछे आ कर अतीत से प्रेरणा ले रहे हैं और हमने इसमें नए दौर का ड्रोन स्वचालन प्रणाली को शामिल किया है. ये न सिर्फ बिछड़े बच्चों की जान बचाएगा, बल्कि उनके परिवार को सबसे मुश्किल घड़ी में आशा और भरोसा भी देगा। यह परियोजना इस बात का प्रतीक है कि यदि लोगों की संवेदना समझने और उन्हें सुरक्षित रखने की प्रबल भावना हो तो आधुनिक तकनीक में दुनिया को सकारात्मक रूप से बदलने की भी ताकत है”।

फाल्को रोबोटिक्स के सीईओ विशाल दीक्षित ने बताया, ‘‘’गरुड़ रक्षक’ के ऑफ़लाइन दिशा निर्देशक प्रणाली में ड्रोन तकनीक जोड़ कर हमें वाकई एक बेहतरीन समाधान मिला है। इसमें महाकुंभ जैसे अपार भीड़ वाले आयोजनों की चुनौतियों से भी निपटने की अद्भुत क्षमता है. हमें विश्वास है कि इससे काफी फर्क पड़ेगा।

‘गरुड़ रक्षक’ में मनुष्य का ज्ञान और तकनीक का बेजोड़ संगम है। यह खोज और बचाव कार्य में अभूतपूर्व और अविष्कारिक नया रास्ता खोल रहा है। ‘गरुड़’ अपनी हर उड़ान के साथ बिछड़े हुए लोगों को परिवार से मिलाएगा।

डीएसपी म्यूचुअल फंड का परिचय

डीएसपी म्यूचुअल फंड का पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से शानदार निवेश का कीर्तिमान रहा है. हमें गर्व है कि आज सभी क्षेत्रों के कुल 55 लाख से भी अधिक निवेशकों की पूंजी का प्रबंधन हमारे जिम्मे है। हमारे निवेशकों में आय वाले लोग, बड़ी संपत्तियों वाले लोग, एनआरआई, छोटे और मझोले कारोबारी, निजी और सार्वजनिक निगम, न्यास और विदेशी संस्थान भी शामिल हैं। हमें गर्व है कि हम अपने सभी निवेशकों को फ़ायदा पहुँचाने में भी सफल रहे हैं। हम हमेशा एक बड़े मकसद से काम करते रहेंगे क्योंकि निवेशकों की जिन्दगी खुशहाल बनाना ही हमारा मकसद है।

160 साल की विरासत वाली संस्थाडीएसपी ग्रुप का हिस्सा है, डीएसपी म्यूचुअल फंड। डीएसपी परिवार पिछली 150 सालों से भारतीय पूंजी बाजार और मुद्रा प्रबंधन के कारोबार में उन्नति और व्यावसायिक मूल्यों की मिसाल रहा है।

हमारे लिए सबसे ज़रुरी चीज़ है हमारे निवेशकों का हित और हम आगे भी यही कोशिश करेंगे कि हमारे निवेशकों का हित हमेशा सुरक्षित रहे, क्यूंकि वो करते #InvestForGood. अधिक जानकारी के लिए dspim.com पर संपर्क कीजिए।

डेन्सु क्रिएटिव वेबचटनी का परिचय

डेन्सु क्रिएटिव दुनिया का एक प्रमुख क्रिएटिव एजेंसी नेटवर्क है, जिसका मकसद है अपने हर सेवा प्राप्तकर्ता के लिए असीम संभावनाओं को संभव बनाना।  हमारी हर रचनात्मकता बड़े बदलाव के लिए है। हम सभी भागीदारों की क्षमताओं को जोड़ कर लोगों, कारोबार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करते हैं। डेन्सु क्रिएटिव का गठन जून 2022 में किया गया, जो अब 145 से अधिक देशों में डेन्सु मिडिया और सीएक्सएम बिजनेस के साथ मिलकर अपने हर सेवा प्राप्त कर्ता को दे रहा है हर समस्या का सटीक समाधान।

फाल्को रोबोटिक्स के बारे में

विभिन्न उद्योगों और समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने कि लिेए फाल्को रोबोटिक्स; ड्रोन और रोबोट तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करता है।नये खोज और जनहित को जोड़कर ये ऐसे समाधान देता है जो क्षमता, स्थिरता और निरंतर विकास प्रदान करता है।

Related post

error: Content is protected !!