Breaking News

हल्द्वानी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से बाल बाल बची। 

 हल्द्वानी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से बाल बाल बची। 
Spread the love

हल्द्वानी जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से बाल बाल बची। 

(वाहन एक पेड़ में जाकर अटक गया) 

उत्तराखंड (नैनीताल) सोमवार, 30 अगस्त 2021

शहर के समीपवर्ती रूसी बाईपास क्षेत्र में हल्द्वानी की ओर जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से बाल बाच बच गई, इससे हादसा होने से टल गया।

पालम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली निवासी मुकेश कुमार अपने साथी योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल के बीते दिन घूमने के लिए सेंट्रो कार से नैनीताल पहुंचे थे और चारों लोग आज सोमवार को सेंट्रो वाहन संख्या डीएल8सीएन 9299 से दिल्ली को वापस लौट रहे थे।

युवकों का वाहन रूसी बाईपास के समीप पहुंचा ही था कि चालक वाहन में कंट्रोल नही कर पाया और मोड़ में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिरने लगा। गनीमत रही कि वाहन एक पेड़ में जाकर अटक गया। इसी बीच वाहन में बैठे दो युवक बीच में ही कूद गए थे और दो वाहन में ही फंसे रह गये।

राहगीरों और आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पर्यटकों की निकालने का का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद पर्यटकों को खाई से निकालकर बीडी पाण्डे अस्पताल भिजवाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। 

Related post

error: Content is protected !!