Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

मिस उत्तराखंड के मिस टैलेंटेड सब-टाईटल का खिताब प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल के नाम रहा। 

 मिस उत्तराखंड के मिस टैलेंटेड सब-टाईटल का खिताब प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल के नाम रहा। 
Spread the love

मिस उत्तराखंड के मिस टैलेंटेड सब-टाईटल का खिताब प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल के नाम रहा। 

(ग्लैमरस फील्ड के साथ-साथ प्रतिभागियों का टैलेंटेड होना भी जरूरी, दलीप सिंधी) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 06 जनवरी 2022

मिस उत्तराखंड के मिस टैलेंटेड सब-टाईटल का आयोजन बुधवार को मोथरोवाला रोड स्थित फ्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में किया गया। प्रियांशी थापा और वंशिका गुंजियाल मिस टैलेंटेड चुने गए।

इस मौके पर जज इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण चमोली,डांस इंस्ट्रक्टर चेतना सिंह, फॉर्मर मिस टैलेंटेड-2011 राजश्री नेगी, मिस उत्तराखंड फर्स्ट रनरअप 2019 विशाखा बियाल, मिस टैलेंटेड-2019 ऋचा बलूनी, एक्टर बद्रीश छाबड़ा और अनिल शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने कहा कि ग्लैमरस फील्ड के साथ-साथ प्रतिभागियों का टैलेंटेड होना भी जरूरी है।

इसके लिए उनके टैलेंट को निखारने के लिए ये राउंड किया जाता है।  प्रतिभागियों ने डांस, एक्टिंग, पेंटिंग कर अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कल सोनी, ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक ने सहयोग किया।

इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा फोटो स्टूडियो, फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

Related post

error: Content is protected !!