किरायेदार मां पर गलत नीयत रखता था युवक ने की गोली मारकर हत्या।  - Swastik Mail
Breaking News

किरायेदार मां पर गलत नीयत रखता था युवक ने की गोली मारकर हत्या। 

 किरायेदार मां पर गलत नीयत रखता था युवक ने की गोली मारकर हत्या। 
Spread the love

किरायेदार मां पर गलत नीयत रखता था युवक ने की गोली मारकर हत्या। 

(पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, स्कूटर सहित किया गिरफ्तार) 

उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 18 जनवरी 2022

डोईवाला कोतवाली पुलिस ने हसीब पुत्र हबीब खान निवासी मोहल्ला पठानपुरा नजीबाबाद यूपी ने पुलिस एक तहरीर दी थी कि उनका छोटा भाई हफीज खान उर्फ बाबू खान आठ सालों से परमेश्वरी बलोदी के मकान गोकुल धाम कॉलोनी में किराए पर रहता था। रात महिला के बेटे कपिल ने उसके भाई को गोली मारी। उपचार के बाद भाई की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

सोमवार को कपिल बलोदी पुत्र वीरेंद्र दत्त बलोदी मणिमाई मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास एक तमंचा, जिंदा कारतूस, तीन खोखा राउंड सहित स्कूटर बरामद किया गया है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक हफीज उसकी मां पर गलत नीयत रखता था। इस वजह से वह एक साल से उसे मारने की फिराक में था। शनिवार को मौका मिलने पर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Related post

error: Content is protected !!