Breaking News

मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीज क्वाटर खुलवा दिया।

 मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीज क्वाटर खुलवा दिया।
Spread the love

मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीज क्वाटर खुलवा दिया।

(शरणार्थी क्वाटर की बिना परमिशन के तोड़कर कॉमर्शियल निर्माण शुरू किया)

राजस्थान (बाड़मेर) वीरवार, 22 दिसंबर 2022

चोहटन रोड पर शरणार्थी क्वाटर नम्बर 35 को बिना परमिशन के तोड़कर कॉमर्शियल निर्माण करने वाले मुलजिम जगदीश पुत्र किशनलाल जांगिड़ को दो वर्ष पूर्व कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके सीजेएम कोर्ट में पेश किया था जिस पर सीजेएम बाड़मेर ने मुलजिम जगदीश को एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेजा था। पुलिस ने दस्तावेजी साक्ष्य एवं मुलजिम से पूछताछ के लिए समय भी मांगा था। मुलजिम के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा नम्बर 484/20 दर्ज है। बाड़मेर केसरी के संपादक हरीश चांडक के परिवाद पर मुकदमा अंतर्गत धारा 420,467,468,471 में दर्ज हुआ था।

परिवादी हरीश चांडक की तरफ से पैरवी एडवोकेट गौरव खत्री ने की थी। इस मुकदमे में पुलिस कर रही जांच में नगर परिषद के पूर्व भृष्ट अधिकारी सन्देह के घेरे में आये थे जिन्होंने मृत व्यक्ति के नाम से बड़ी रिश्वत लेकर निर्माण स्वीकृति जारी की थी। अब जगदीश जांगिड़ माफिया ने अधिकारियों से सांठगांठ करके सीज शरणार्थी क्वाटर खुलवा दिया है। अब शीघ्र ही जिला प्रशासन व आयुक्त नगर परिषद को लिखित शिकायत करके सरकारी क्वाटर को ध्वस्त की कार्यवाही करवायी जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!