दुकानदार को बीड़ी न देना पड़ा भारी।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

दुकानदार को बीड़ी न देना पड़ा भारी। 

 दुकानदार को बीड़ी न देना पड़ा भारी। 
Spread the love

दुकानदार को बीड़ी न देना पड़ा भारी। 

(युवक ने उस्तरे से दुकानदार का गला रेता) 

नई दिल्ली (शाहदरा) वीरवार, 28 अक्टूबर 2021

नई दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार में दुकानदार ने बीड़ी देने से मना किया तो युवक ने विवाद के बाद उस्तरे से उसका गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल 26 वर्षीय दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पीड़ित दीपक परिवार के साथ फर्श बाजार की एनएसए कॉलॉनी में रहते हैं। वह मोबाइल चार्जर की दुकान चलाते हैं। इलाके में ही रहने वाले मोहित ने उनसे बीड़ी मांगी तो दीपक ने देने से मना कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान दीपक ने मोहित को तीन-चार थप्पड़ मार दिए। मोहित उस समय अपने घर चला गया। शाम को दीपक मंडी गए हुए थे। वहां से लौटकर दुकान पर पहुंचे तभी मोहित ने पीछे से हमला कर दिया। मोहित ने उस्तरा से दीपक का गला रेत दिया। उसने चेहरे पर भी उस्तरे से वार किया और फरार हो गया। दीपक को गंभीर हालत में डॉ. हेडगवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!