ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला गरुड़ चट्टी पुल के निकट स्कूटी अनियत्रित होकर  खाई में जा गिरी। - Swastik Mail
Breaking News

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला गरुड़ चट्टी पुल के निकट स्कूटी अनियत्रित होकर  खाई में जा गिरी।

 ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला गरुड़ चट्टी पुल के निकट स्कूटी अनियत्रित होकर  खाई में जा गिरी।
Spread the love

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला गरुड़ चट्टी पुल के निकट स्कूटी अनियत्रित होकर  खाई में जा गिरी।

(एक घायल,एक की मौत)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) मंगलवार, 28 मई 2024

लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी पुल के निकट एक स्कूटी खाई में गिर गई। घटना में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। जिनको पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लक्ष्मण झूला थाने के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि घटना आज सुबह की है। कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि गरुड़ चट्टी पुल के निकट एक स्कूटी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई में दो घायल युवक और स्कूटी दिखाई दी। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान यमकेश्वर निवासी मुकेश सिंह के रूप में हुई। घायल की पहचान संधीर कुमार निवासी मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

Related post

error: Content is protected !!