Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता गढ़वाल जलसंस्थान दिलाराम बाजार को पानी की समस्या से अवगत कराया।

 ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता गढ़वाल जलसंस्थान दिलाराम बाजार को पानी की समस्या से अवगत कराया।
Spread the love

ओंकार रोड के क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियंता गढ़वाल जलसंस्थान दिलाराम बाजार को पानी की समस्या से अवगत कराया।

(सर्दियो में 2 घंटे सुबह शाम पानी की सप्लाई होती थी वह अब घटकर 1 घंटा हो गयी है)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 26 अप्रैल 2025

अधिशासी अभियंता गढ़वाल जलसंस्थान दिलाराम बाजार देहरादन महोदय ओंकार रोड में पानी की समस्या के बारे में आपको हर वर्ष अवगत कराया जाता है और हर बार ये आश्वासन मिलता है कि अगले वर्ष समस्या का निदान हो जाएगा अब नए वर्ष की गर्मियों अभी आरंभ हुई है और पानी की सप्लाई अभी से अनियमित हो गयी जहाँ सर्दियो में 2 घंटे सुबह शाम पानी की सप्लाई होती थी वह अब घटकर 1 घंटा हो गयी है और अभी गर्मियो के आरंभिक दिनों में ही कभी सुबह व कभी शाम को पानी सप्लाई नही किया जा रहा है शिकायत करने पर कभी मरमत कभी पीछे से पानी की समस्या व कभी बिजली का बहाना बनाया जा रहा है इसी मोहल्ले में कई जगह ट्यूब वेल से पानी की सप्लाई की जा रही है आस पास के इलाको में सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए बर्बाद किये जा रहे है वही इंसान की मूलभूत पानी कि समस्या की और ध्यान नही दिया जा रहा है आप से निवेदन है कि आप चाहे नई लाइन डलवाए या कोई अन्य प्रबंध करे इस छेत्र की विशेष कर 3 गलियो जो कि नैशविले रोड से शूरू होती है में पानी कि सप्लाई ठीक कि जाए ।

इसमें जगमोहन मेंदीरत्ता रमेश चढ़ा यशपाल वोहरा कमलेश गांधी रंजीत सिंह गजेंद्र वर्मा अशोक शर्मा सुचेता मित्तल राजेश त्यागी इस अग्रवाल गौरव नेगी आदि अन्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!