Breaking News

क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।

 क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
Spread the love

क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।

(वर्ष 2005 में गढ़‌वाली कॉलोनी वासियों की भूमि अधिग्रहण आंदोलन में अपनी सक्रियता व विशिष्ट सहयोग दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 29 जून 2025

क्षेत्रीय विकास एवं समाजोत्थान समिति अपर गढ़‌वाली कालोनी नेहरूग्राम लाडपुर द्वारा दि० 29/6/2025 को सामुदायिक भवन में एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उन समाजसेवियों के लिये किया गया। जिन्होने वर्ष 2005 में गढ़‌वाली कॉलोनी वासियों की भूमि अधिग्रहण आंदोलन में अपनी सक्रियता व विशिष्ट सहयोग दिया। कालोनीवाशियो के वृहद आन्दोलन के पश्चात सरकार ने अधिग्रहण से मुक्त कर दी।

तत्त्तकालिन आन्दोलन के दौरान राष्ट्रीय राज मार्ग व्यवधान करने पर सर्व श्री रविन्द्र जुगरान, श्री दिगम्बर सिंह नेगी, श्री महेश यादव, श्री विक्रम सिंह नेगी जी, श्रीमती शशी प्रभा रावत, श्रीमती विद्या डोभाल तथा श्रीमती पुष्पा डोभाल पर सरकार द्वारा केस दर्ज, किये गये थे। उक्त सभी समाजसेवियों द्वारा कोर्ट में 20 वर्षों तक केस लड़ा आखिर मा0 न्यायालय द्वारा इन सभी महानुभावो को गत माह दोष मुक्त किया गया। मा0 न्यायालय से दोषमुक्त किए जाने पर कॉलोनी वासियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। समीति ने सभी को माल्यार्पण कर शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री ताजवर सिंह रावत, संचालन श्री सी.एम. विजल्वाण उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता बिष्ट, सचिव श्री विक्रम सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष श्री सुनील सुन्दरियाल, सह सचिव श्री विनय कुमार, सदस्य श्री राजेश नाथ, श्री विमल मौर्य, श्री भारत सिंह रावत, श्रीमती ज्योति सजवान, श्रीमती कुसुम रावत।

Related post

error: Content is protected !!