Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी शाखाओं के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया।

 द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी शाखाओं के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया।
Spread the love

द पॉली किड्स देहरादून ने अपनी शाखाओं के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया।

(सभी शाखाओं के लगभग 400 शिक्षक और प्रधानाध्यापिकाएँ प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए)

 उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार , 22 मार्च 2025

सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला में द पॉली किड्स द्वारा अपनी सभी 30+ शाखाओं के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह और शिक्षक अभिमुखीकरण एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सभी शाखाओं के लगभग 400 शिक्षक और प्रधानाध्यापिकाएँ प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए।

दिल्ली से वक्ता सुश्री जोआना फर्नांडीज ने विशेष शिक्षक प्रशिक्षण सत्र लिया। वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सौरव थपलियाल, सभी निदेशक और एचएम और स्टाफ सदस्य शामिल हुए।

द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की लगन और कड़ी मेहनत की सराहना की।

1.    मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच अवार्ड – गणेशपुर ब्रांच

2.    मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच अवार्ड – चंद्रबनी ब्रांच

3.    राइजिंग स्टार अवार्ड – दयाल बाग ब्रांच, आगरा

4.    शाइनिंग स्टार अवार्ड – विभव नगर ब्रांच, आगरा

5.    आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन अवार्ड – ऋषिकेश ब्रांच

6.    पॉजिटिव पार्टिसिपेटर अवार्ड – प्रेम नगर ब्रांच

7.    एक्टिव कॉन्ट्रिब्यूटर अवार्ड – ISBT ब्रांच

8.    इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अवार्ड – GMS ब्रांच

9.    एसोसिएट एप्रिसिएशन अवार्ड – जॉली ग्रांट ब्रांच

10.  क्रिएटिव स्टार अवार्ड – रांझावाला ब्रांच

11.  डिसिप्लिन एंड कोऑपरेशन अवार्ड – वसंत विहार ब्रांच

12.  बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन अवार्ड – आमवाला ब्रांच

13.  आर्टिजन एक्सीलेंस अवार्ड – तुनवाला ब्रांच

14.  क्रिएटिव एक्टिविटी अवार्ड – बालावाला ब्रांच

15.  बेस्ट सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी अवार्ड – डीएल रोड ब्रांच

16.    थिएटर एक्सीलेंस अवार्ड – जोगीवाला ब्रांच

17.    क्रिएटिव एक्सीलेंस अवार्ड – सालावाला ब्रांच

18.    एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स अवार्ड – बंजारावाला ब्रांच

19.    एक्सीलेंस इन इवेंट मैनेजमेंट अवार्ड – निम्बूवाला ब्रांच

20.    आउटस्टैंडिंग इवेंट अवार्ड – रायपुर ब्रांच

21.    बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज अवार्ड – मोखमपुर ब्रांच

22.    लीडरशिप लेगेसी अवार्ड – राजपुर रोड ब्रांच

23.    एडमिशन एक्सीलेंस अवार्ड – डालनवाला ब्रांच

इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक-श्रीमती रंजना महेंद्र, कैप्टन रोहित सिंह, श्रीमती नंदिता सिंह, श्रीमती और श्री शोभित चालगा, श्री ऋषभ डोभाल, श्री सिद्धार्थ चंदोला, श्री उदय गुजराल, श्री विनोद भट्ट, श्रीमती माधवी भाटिया, श्री आशीष कुमार, श्रीमती वंदना छेत्री, श्री तरूण ठाकुर, श्रीमती शिप्रा आनंद, श्री और श्रीमती विश्नोई, श्रीमती शालिनी रावत, श्री दिव्यांश शर्मा, श्रीमती शेफाली बोस, श्रीमती प्रिया पंवार, सिस्टम समन्वयक – श्रीमती दिव्या जैन, कार्यक्रम समन्वयक – श्रीमती दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएँ और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!