Breaking News
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में गूंजा देशभक्ति का स्वर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर  दून मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।

पुलिसकर्मियों ने फर्जी केस में गैंगस्टर सनी कबाड़िया के कहने पर दो लोगों को फर्जी मामले में भेजा था।

 पुलिसकर्मियों ने फर्जी केस में गैंगस्टर सनी कबाड़िया के कहने पर दो लोगों को फर्जी मामले में भेजा था।
Spread the love

पुलिसकर्मियों ने फर्जी केस में गैंगस्टर सनी कबाड़िया के कहने पर दो लोगों को फर्जी मामले में भेजा था।

(मामला एसएसपी के संज्ञान में आते ही 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए)

उत्तर प्रदेश (आगरा) बुधवार, 18 मई 2022

आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले जगदीशपुरा थाने की पुलिस ने कोठी मीना बाजार स्थित रावत पेट्रोल पंप से जितेंद्र सिंह और अमित कुमार को पकड़ा था। दोनों को छोड़ने के लिए उनसे पांच लाख रुपए वसूले। इसके बाद भी दोनों को जुआ अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी को दोनों को अवैध तरीके से पकड़कर वसूली करने के लिए हिरासत में रखने की शिकायत मिली थी। इसकी जांच कराई गई और प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए। सभी पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक अर्जुन प्रताप सिंह,आरक्षी राजीव कुमार,आरक्षी दीपक राणा, आरक्षी गौरव डागर को सस्पैंड कर दिया गया।

एसएसपी के अनुसार, जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों ने गैंगस्टर सनी कबाड़िया से दो लाख रुपए लिए थे। उसने यह रकम अमित और जितेंद्र को पकड़ने के लिए दी थी। दोनों को पकड़़ने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा। उन्हें छोड़ने के बदले पांच लाख रुपए अवैध रूप से वसूले। मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस ने अमित और जितेंद्र के खिलाफ जुआ अधिनियम में कार्रवाई कर दी। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप हैं।

सनी कबाड़िया पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सनी पर 14 मुकदमे दर्ज हैं, इनमें अधिकांश जुआ अधिनियम के हैं। वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई थीं, लेकिन वह हाथ नहीं आया। सनी ने मंगलवार को अदालत में समर्पण कर दिया।

Related post

error: Content is protected !!