नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया। 

 नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया। 
Spread the love

नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया। 

(पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया) 

उत्तराखंड (थलीसैंण) मंगलवार, 23 नवम्बर 2021

थलीसैंण विकासखंड के ग्राम धौलाण में स्वर्गीय श्री कुंवर सिंह नेगी जी की पुत्री की शादी के बाद नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का समळौंण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी पूनम की माता श्रीमती हीरा देवी ने ली।

कार्यक्रम का संचालन समळौंण संस्था के सचिव और पूनम के भाई श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने किया, उन्होंने कहां समळौंण पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की पहल हमारे क्षेत्र की नहीं संपूर्ण उत्तराखंड में आज एक रीति रिवाज एवं परंपरा के रूप में अपनाई जा रही है, इसमें ग्रामीण महिलाएं समळौंण सेना के रूप में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही हैं जो कि एक भावनाओं का आंदोलन बन चुका है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से हर संस्कारों के उपलक्ष में समळौंण पौधारोपण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर पुष्कर सिंह चौधरी, विक्रम सिंह कंडवाल, महेंद्र सिंह कंडवाल, पूर्ण सिंह कंडवाल, प्रकाश सिंह, नथीराम नौडियाल,समळौंण संस्था के सलाहकार डॉक्टर देवकृष्ण थपलियाल, सीताराम बहुगुणा, संस्था के संस्थापक वीरेंद्र दत्त गोदियाल, गांव की समळौंण सेना नायिका श्रीमती गुड्डी देवी आदि ग्रामीण एवं मेहमान उपस्थित थे। नव दंपति ने गांव की समळौंण सेना को ऐसा पुनीत कार्य करने पर नगद राशि देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।

Related post

error: Content is protected !!