नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया।
नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाया।
(पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया)
उत्तराखंड (थलीसैंण) मंगलवार, 23 नवम्बर 2021
थलीसैंण विकासखंड के ग्राम धौलाण में स्वर्गीय श्री कुंवर सिंह नेगी जी की पुत्री की शादी के बाद नव दंपति कैलाश एवं पूनम ने घर के आंगन में पोलम का समळौंण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी पूनम की माता श्रीमती हीरा देवी ने ली।
कार्यक्रम का संचालन समळौंण संस्था के सचिव और पूनम के भाई श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने किया, उन्होंने कहां समळौंण पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की पहल हमारे क्षेत्र की नहीं संपूर्ण उत्तराखंड में आज एक रीति रिवाज एवं परंपरा के रूप में अपनाई जा रही है, इसमें ग्रामीण महिलाएं समळौंण सेना के रूप में बढ़ चढ़कर कार्य कर रही हैं जो कि एक भावनाओं का आंदोलन बन चुका है, उन्होंने क्षेत्रवासियों से हर संस्कारों के उपलक्ष में समळौंण पौधारोपण करवाने की अपील की।
इस अवसर पर पुष्कर सिंह चौधरी, विक्रम सिंह कंडवाल, महेंद्र सिंह कंडवाल, पूर्ण सिंह कंडवाल, प्रकाश सिंह, नथीराम नौडियाल,समळौंण संस्था के सलाहकार डॉक्टर देवकृष्ण थपलियाल, सीताराम बहुगुणा, संस्था के संस्थापक वीरेंद्र दत्त गोदियाल, गांव की समळौंण सेना नायिका श्रीमती गुड्डी देवी आदि ग्रामीण एवं मेहमान उपस्थित थे। नव दंपति ने गांव की समळौंण सेना को ऐसा पुनीत कार्य करने पर नगद राशि देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।