बिजली विभाग की लापरवाही एक और जगह उजागर।
बिजली विभाग की लापरवाही एक और जगह उजागर।
(लाईन मैन को मौखिक शिकायत करने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवही)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 24 जुलाई 2023
बिजली विभाग की लापरवाही एक और जगह उजागर हुई। बल्लीवाला चौक के समीप मार्किट में दुकानों के पास बिजली के खंभे पर तारों का जंजाल हो रखा है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।आज कल बारिश के मौसम में जगह जगह करंट लगने के हादसे हो रहे हैं।
मार्केट के दुकानदारों ने लाईन मैन को कई बार मौखिक शिकायत की परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
क्या विभाग कोई हादसे का इंतजार कर रहा है। अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा।