Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने स्कूलों के प्रबंधन द्वारा हर वर्ष फीस व अन्य मदो में वृद्धि करने के सम्बन्ध में जिला मुख्यालय में  प्रदर्शन किया।

 राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने स्कूलों के प्रबंधन द्वारा हर वर्ष फीस व अन्य मदो में वृद्धि करने के सम्बन्ध में जिला मुख्यालय में  प्रदर्शन किया।
Spread the love

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने स्कूलों के प्रबंधन द्वारा हर वर्ष फीस व अन्य मदो में वृद्धि करने के सम्बन्ध में जिला मुख्यालय में  प्रदर्शन किया।

(अभिभावकों का उत्पीड़न, व विद्यालयों (निजि )कों लेकर राज्य में नीति होना दुर्भाग्य पूर्ण बताया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 24 मार्च 2025

निजि विद्यालयों के द्वारा हर वर्ष बच्चों की अत्यधिक फीस वृद्धि व अन्य मदो में वृद्धि से अभिभावकों का उत्पीड़न किया जा रहा है और तो और राज्य के शिक्षा के हब के रूप में विकसित देहरादून में निजि विद्यालयों में मनमानी कों लेकर लगातार रोष उत्पन्न हो रहा है वहीँ राज्य में निजि विद्यालयों की मनमानी कों रोकने के लिए नीति ना होना दुर्भाग्य पूर्ण है आज जिला मुख्यालय में राष्ट्र वादी रीजनल पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से भेजा गया और आम आदमी कों राहत देने की माँग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा की उत्तराखंड में लूट की दुकानों कों नहीं चलने दिया जाएगा और शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार लूट चलना और उस पर अंकुश ना लगाना जन कल्याण कारी सरकार के दांवो की पोल खोलता है आखिर कब प्रदेश में हो रही इस लूट कों रोकने के लिए सरकार जागें गी और आम आदमी के दुख कों समझेगी और प्रदेश में एक्ट ला कर इन निजि विद्यालयों की मनमानी में अंकुश लगाये क्योकि राज्य में नीति ना होने से ना तो शिक्षा विभाग और ना ही प्रसासन कोई कार्यवाही कर पाता है और लगातर निजि विद्यालयों की मनमानी बड़ ती जा रही है शीघ्र ही राज्य में एक्ट लागू किया जाये।

इस अवसर पर सुलोचना इष्ट वाल प्रदेश अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह गुसाई, दिगपाल सिंह बंगारी, सुशीला पट वाल, आदि मौजूद रहें।

Related post

error: Content is protected !!