जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों  ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी, में 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।

जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों  ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी, में 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

 जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों  ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी, में 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
Spread the love

जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों  ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी, में 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

(माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, माo उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के दिशा-निर्देशन में)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 21 अगस्त 2025

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, माo उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के दिशा-निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी दिनांक 13.09.2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों एवं बाह्य न्यायालयों ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी, में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें फौजदारी के शमनीय वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बंधित वाद, सिविल वाद, धन वसूली वाद, चैक बाउंस मामले, वैवाहिक संबंधों पर आधारित मामलें तथा अन्य कई प्रकृति के वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

अतः वे सभी व्यक्ति, जिनके बाद जिला देहरादून के किसी भी न्यायालय में लंबित है, वे 12 सितम्बर 2025 तक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अपने वादों को नियत करवा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण से वाद के दानों पक्षकार संतुष्ट होते हैं तथा पक्षकारों के मध्य विवादों का पूर्ण रूप से निस्तारण होता है, जिससे समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले वादों में कोर्ट फीस भी वापस हो जाती है। अतः अधिक से अधिक लोग उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये तथा इस जानकारी को अपने आसपास के लोगों के साथ साझा करें, जिससे कि अधिकतम पक्षकार उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सके।

Related post

error: Content is protected !!