प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड युवा सेना सागर रघुवंशी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।

प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड युवा सेना सागर रघुवंशी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।
(सैकड़ों युवाओं और मातृ शक्ति ने लिया भाग ओर थामा युवा सेना का दामन)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 07 सितम्बर 2025
युवासेना (शिव सेना) का तीरकमान मांग रहा हे हिंदुस्तान आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिले ओर विधान सभाओं में जिला अध्यक्ष रवि गैरोला देहरादून ओर जिला उपाध्यक्ष दीपक पैन्यूली के नेतृत्व में की गई विशाल बैठक।
जिसका संचालन युवा सेना वरिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष देहरादून रोहित शाह ने किया ।कार्यकम में युवा सेना के कुछ पदों पर गठन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ओर मातृ शक्ति ने लिया भाग ओर थामा युवा सेना का दामन।
कार्य क्रम में मुख्य अतिथि युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड युवा सेना सागर रघुवंशी जी अध्यक्षता में हुई ।
महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने कहा कि पंत प्रमुख एकनाथ शिंदे जी युवाओं के लिए प्रेरणा है । श्रीकांत शिंदे जी और राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल जी एवं युवाओं की आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय समन्वयक शिव सेना श्री अशोक कुमार जी के आशीर्वाद ओर प्रदेश अध्यक्ष युवा सेना उत्तराखंड सागर रघुवंशी जी की अध्यक्षता में युवासेना निरंतर वृद्धि कर रही है ।
आज भी वंदनीय हिंदुहृदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व विचार धारा ओर धर्मवीर आनंद दिघे साहब जी की शिक्षाओं को समझते हुए सैकड़ों युवाओं ओर महिला शक्ति ने युवासेना की सदस्यता ग्रहण की।
सागर रघुवंशी ने कहा कि युवा सेना युवाओं के अधिकार एवं अपनी धर्म संस्कृति के लिए कार्य कर रही हे इसलिए समस्त उत्तराखंड के युवाओ को में आव्हान करता हु कि इस भागीरथ संकल्प हेतु निडर बने भ्रष्टाचार को दूर करे।
युवासेना शिवसेना उत्तराखंड से जुड़े इसी कड़ी में देहरादून के जिले ओर विधान सभाओं में कही पदों पर सक्रिय युवाओं ओर मातृ शक्ति को नियुक्त किया गया।
जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर दीपक पैन्यूली एवं जिला सचिव पद पर आजाद गैरोला, अभिषेक जोशी,आयुष गैरोला,अरुण गैरोला, श्रेष्ठ नौटियाल, प्रजूमन भंडारी, लोकेंद्र पांडे बनाए गए।
जिला सह सचिव पद पर अभिषेक जोशी, सागर भट्ट, अंकित भंडारी, आकाश नौटियाल, सौरव गैरोला, अमन कुमार बनाए गए
वही सहसपुर विधान सभा पर भी कुछ पदों पर नियुक्ति की गई सुमन गैरोला को सहसपुर विधान सभा उपप्रमुख बनाया गया और सहसपुर विधान सभा सचिव पद ऋतु सकलानी,सपना पैन्यूली, कमला पंत, सोनिया चौधरी, प्रमिला नौटियाल, गीता गैरोला को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में हिमांशु पाल, आकाश थापा, सुमित चौधरी, मनोज रावत, गुरमीत चौहान, रोहित कुमारआदि युवा सैनिक मौजूद रहे।