उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ कि जिला कार्यकारणी की बैठक होटल उज्ज्वल में संपन्न हुई।
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ कि जिला कार्यकारणी की बैठक होटल उज्ज्वल में संपन्न हुई।
( विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कि गई व सर्वसहमति से होली मिलन कार्यक्रम तिथि 15 मार्च 2022 को घोषित)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 05 मार्च 2022
आज उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ , जनपद इकाई देहरादून कार्यकारणी की बैठक परेड़ ग्राऊंड के समीप उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित कि गई।
बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू जी ने कि व मंच संचालन महासचिव राकेश शर्मा ने किया।
जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों कि सहमति से फैसला लिया गया कि 15 मार्च 2022 को फागुन महोत्सव होली मिलन कार्यक्रम किया जायेगा।
होली के कार्यक्रम में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रहेगी। उत्तराखंड के ख्याति प्राप्त संस्कृति ग्रुप हनसा लोक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा होली के कार्यक्रम में संस्कृति एवं रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यकम का आयोजन 11 बजे से किया जायेगा।
बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू, जिला महासचिव राकेश शर्मा, जिला उपध्यक्ष राकेश भट्ट ,जिला संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कुमारी टीना वैश्य, जिला सचिव शुभंम ठाकुर, पुष्पमलता ठाकुर प्रचार सचिव राजेंद्र सिंह सिराडी, जिला सचिव कैलाश सेमवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मित्तल आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।