ब्लाॅक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति विकासखण्ड रायपुर की बैठक सम्पन्न हुई।
ब्लाॅक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति विकासखण्ड रायपुर की बैठक सम्पन्न हुई।
(बैठक में विभाग, उरेडा, लोनिवि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा आदि विभागों पर चर्चा की गई)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 02 जून 2023
ब्लाॅक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी की अध्यक्षता में विकासखण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत समिति विकासखण्ड रायपुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विद्युत विभाग, उरेडा, लोनिवि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा आदि विभागों पर सदन में विस्तृत चर्चा की गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती ममता देवी ने निर्देश दिए कि सदन के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर सम्बन्धित विभाग प्रमुखता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें। साथ ही निर्देशित किया कि विभाग जनहित के विषयों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें।
ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला ने स्वास्थ्य विभाग में कोविड के समय अस्थाई रूप से कार्य कर रही कार्मिक का देहान्त होने के उपरान्त भी वेतन न मिलने की बात कही। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र परिजनों वेतन देने की बात कही।
बैठक में ज्येेष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, अपर परियोजना निदेशक राजेन्द्र सेमवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, खण्ड विकास अधिकारी अपर्णा बहुगुणा, सहायक खण्ड विकास अधिकारी मोहन लाल रतूड़ी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।