Breaking News

जिला हरिद्वार के महानगर कार्यकारणी जगजीतपुर कनखल युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न।

 जिला हरिद्वार के महानगर कार्यकारणी जगजीतपुर कनखल युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न।
Spread the love

जिला हरिद्वार के महानगर कार्यकारणी जगजीतपुर कनखल युव जन समाज संगठन की बैठक संपन्न।

(प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने बैठक को किया संबोधित)

उत्तराखंड (हरिद्वार) मंगलवार 11 फरवरी 2025

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश देहरादून के महामंत्री राम पाल भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारे संगठन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश में गढ़वाल मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गढ़वाल मंडल के जिला हरिद्वार के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की बैठक में जगजीतपुर पहुंच कर युव जन समाज के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साथ ही संगठन में कुछ साथियों को संगठन में नई नियुक्ति देकर अहम जिम्मेदारी से नवाजा।

हरिद्वार पहुंचने पर युव जन समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा विभाग के पूर्व सलाहकार सदस्य ,पूर्व पार्षद विकास चौहान जी का जोरदार स्वागत किया।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव श्री विनय कुमार जी ने की ओर संचालन संगठन के महामंत्री राम पाल भारती ने किया।कार्यक्रम संयोजक हरिद्वार की महिला प्रकोष्ठ महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया राज जी रही।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सलाहकार सदस्य एवं युव जन समाज उत्तराखण्ड प्रदेश देहरादून प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद माननीय श्री विकास चौहान जी ने शिरकत की।

बैठक में जगजीतपुर हरिद्वार निवासी श्री रमेश कुमार बिठालिया जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार महानगर प्रभारी के पद पर एवं श्री संतलेश कुमार जी को प्रदेश महासचिव के पद पर एवं श्रीमती पायल सोनकर जी को महानगर उपाध्यक्ष के पद पर एवं रोहन मोगा जी को हरिद्वार का नगर महामंत्री के पद पर एवं श्रीमती सीमा जी को महिला प्रकोष्ठ का हरिद्वार में महानगर संगठन मंत्री के पद पर एवं श्रीमती सरोज देवी बर्मन जी को वार्ड नंबर 55 शिवपुरी कनखल का वार्ड अध्यक्ष पद में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता हैं।

ओर नव नियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर शीघ्र ही जिला ओर महा नगर कार्यकारणी का गठन करके प्रदेश कार्यालय देहरादून को एवं राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी माननीय श्री सुमित चंदेल जी को भेजनी होगी।

बैठक में युव जन समाज संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देहरादून से आए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड श्री विकास चौहान ने कहा कि एकता में शक्ति है और संगठन महाशक्ति है।

बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो ,ये मूल मंत्र हम सभी को अपनाकर अपने हकों को पाने के लिए आगे आकर काम करना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में अपने हक और अधिकार मांगने से नहीं बल्कि छीनने से प्राप्त होंगे क्योंकि कोई भी समाज या संगठन तरक्की तब ही कर सकता है जब वह एकजुट होकर काम करता हो और सदैव एकत्रित हो आप लोगों की कोई समस्या होगी तो उसमें हम एकजुट होकर आपकी हर एक समस्याओं को शासन प्रशाशन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके।

आप सभी युव जन समाज संगठन को यहां गतिमान करके संगठन के कार्यक्रमों को अग्रसित करने का काम करते रहो आप लोगों जहां भी जब भी हमारी प्रदेश हाईकमान की आवश्यकता होगी हम गढ़वाल मंडल हरिद्वार से लेकर देहरादून तक आपके साथ कदम से कदम मिलकर साथ खड़े मिलेंगे।

बैठक में जिला हरिद्वार नगर के युव जन समाज से जुड़े हुए सैकड़ों युव जन कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।

Related post

error: Content is protected !!