Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

सागर रघुवंशी के नेतृत्व उत्तराखंड देहरादून जिले में सैकड़ों युवाओं द्वारा डाo श्रीकांत शिंदे जी को समर्थन दिया।

 सागर रघुवंशी के नेतृत्व उत्तराखंड देहरादून जिले में सैकड़ों युवाओं द्वारा डाo श्रीकांत शिंदे जी को समर्थन दिया।
Spread the love

सागर रघुवंशी के नेतृत्व उत्तराखंड देहरादून जिले में सैकड़ों युवाओं द्वारा डाo श्रीकांत शिंदे जी को समर्थन दिया।

डा० श्रीकांत शिंदे युवा नेता माननीय लोकसभा कल्याण सीट से दो बार मोदी सरकार में सांसद बनते आ रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 01 जून 2025

डा० श्रीकांत शिंदे युवा नेता माननीय लोकसभा कल्याण सीट से दो बार मोदी सरकार में सांसद बनते आ रहे ।आप युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं एवं ऊर्जा का संचार है ।

समस्त शिव सैनिक आप में ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे जी की छवि को देखतें है। आप जैसे यशस्वी सांसद एवं युवा शिवसेना नेता का देवभूमि उत्तराखंड की समस्त जनता एवं युवा इकाई युवा शक्ति हार्दिक अभिनंदन एवं स्नेह प्रेरित करती है।

आपको मोदी सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के पापो एवं झूठ का पर्दाफाश करने हेतु ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारत सरकार की ओर से भारत की शक्ति शौर्य एवं संयम के बारे में विदेश भेजे जाने वाले प्रतिमंडल का नेतृत्व आप जैसे यशस्वी नेता डाo श्रीकांत शिंदे जी को मिलने एवं भारत सरकार का पक्ष विदेशी भूमि में रख कर जो आपने देश का गौरव बढ़ाया है एवं शिवसेना पार्टी का मान सम्मान पूरे भारत देश में बढ़ाया है उसके लिए आपको समस्त भारत के शिव सैनिको को एवं देवभूमि उत्तराखंड की युवा इकाई को आप पर बहुत गर्व हे एवं डॉक्टर श्रीकांत शिंदे समर्थक उत्तराखंड आपका हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता है।

कार्यक्रम में सागर रघुवंशी, नवलेश शाह , मंजीत भट्ट, सूरज कुमार, आयुष राजपूत,आकाश रघुवंशी, दीपक चौहान,रोहित चौहान,सुनील सैनी,रामलखन कुशवाहा, मोनू प्रेमकुमार सुशांत धनंजय,सुमित राहुल रवि मोहन अर्जुन रवीश नेगी उत्तम वर्मा रोहितवर्मा अनुराग अग्रवाल एवं सैकड़ों समर्थक डा० श्रीकांत शिंदे जी के सम्मान में उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!