Breaking News

बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ा। 

 बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ा। 
Spread the love

बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ा। 

(परिजन ने सीएम योगी और डीएम बहराइच को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई) 

उत्तर प्रदेश (बहराइच) सोमवार 16 अगस्त 2021

रिसिया थानाक्षेत्र के एक गांव में तीन परिवारों का धर्मांतरण हो चुका है। एक परिवार की महिला पर उसके परिजन का ही आरोप है कि वह उन पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है। परिजन ने सीएम योगी और डीएम बहराइच को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र में बीते कई दिनों से धर्मांतरण का मामला तूल पकड़े हुए है। थानाक्षेत्र के शहनवाजपुर के ग्रामीणों के मुताबिक अब तक गांव के तीन परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। वहीं पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार शहनवाजपुर गांव निवासी बब्लू पुत्र पन्ने लाल ने डीएम बहराइच और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई की 22 साल की पत्नी अनीता ने ईसाई धर्म को अपना लिया। घर में रखे हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों को फेंक दिया है। घर के अन्य सदस्यों पर भी वह धर्मांतरण का दबाव बना रही है।

बबलू का आरोप है कि रात में 12 बजे के करीब पास्टर का फोन आता है जो ईसाई धर्म के प्रति लोगों को प्रेरित करने की बात कहता है और लालच देता है। पास्टर के कहने पर अनीता उसे और उसकी पत्नी को भी लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। बबलू ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता का भी मायका इसी गांव में है, जहां उसके परिवार ने भी इसाई धर्म को अपना लिया है। पीड़ित ने डीएम बहराइच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। डीएम बहराइच डॉ. दिनेश चंद्र ने पहले ही मामले में जांच बैठा दी है कि शुक्रवार को एक नया मामला और सामने आ गया है।

Related post

error: Content is protected !!