द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस ने मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस स्पोर्ट्सडोम।
द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस ने मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस स्पोर्ट्सडोम।
(सीनियर वर्ग में युवराज सिंह और दीया चौधरी को श्रेष्ठ धावक का पुरस्कार प्रदान किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 08 नवंबर 2025
सहस्त्रधारा रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय के परिसर में वार्षिक क्रीड़ा दिवस स्पोर्ट्सडोम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया और इस दौरान दौड़ सहित अन्य स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में युवराज सिंह और दीया चौधरी को श्रेष्ठ धावक का पुरस्कार प्रदान किया गया।
यहां द हैरिटेज स्कूल, नॉर्थ कैंपस विद्यालय के परिसर में वार्षिक क्रीड़ा दिवस स्पोर्ट्सडोम का मुख्य अतिथि के रूप ओएनजीसी के चीफ मैनेजर जे एस वरैच, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ,निदेशक उमा चौधरी सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, विक्रांत चौधरी, चारू चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शानदार मार्च पास्ट छात्र छात्राओं ने किया और मार्च पास्ट के जरिए अनुशासन की भावना को जागृत किया गया। वहीं योगा, भांगड़ा, जुबां रेस, रिले रेस, बोरी रेस, किताब सिर पर रखकर चलना जैसे अनेक स्पर्धाएं की गई जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया।
कार्यक्रम में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों अक्षत कुमार, माही बिष्ट तथा तमन्ना रौतियाल को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सब जूनियर वर्ग में मोहम्मद शेख अफान तथा ओजस्वी प्रकाश जूनियर्स वर्ग में आशीष रावत और फलक गौड तथा सीनियर वर्ग में युवराज सिंह और दीया चौधरी को उत्तम धावक व धाविका के पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर अपने अनुशासन और सधे हुए कदमों से मार्च पास्ट की ट्रॉफी अरावली हाउस ने अपने नाम की। पूरे वर्ष अपनी योग्यता व प्रतिभा का परिचय देते हुए कठिन प्रतियोगिताओं को जीत कर विंध्याचल हाउस ने सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे एस वरैच ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी नन्हे खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि उचित अवसर देकर इन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर यह विद्यालय और देश का नाम रोशन कर सके।
इस अवसर पर स्कूल के स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ,निदेशक उमा चौधरी सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह, श्रेया अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, रितु मेहता प्रधानाचार्या दून कीड्स स्कूल, द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी, शुभि थापा, आयुष मित्तल सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।