Breaking News

असहाय बालिकाओं का भविष्य संवारता, जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’।

 असहाय बालिकाओं का भविष्य संवारता, जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’।
Spread the love

असहाय बालिकाओं का भविष्य संवारता, जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’।

(मा0 मुख्यमंत्री के सशक्त बेटी के संकल्प को आगे बढाते डीएम सविन)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 24 जून 2025

जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपनी टीम के साथ आज कलैक्टेªट परिसर में प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ के अन्तर्गत 05 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित रखने हेतु 165800 रू0 मात्र के चैक वितरित किए गए है। प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’ से अब तक जिले में लगभग 14 लाख रू0 से 38 बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित किया गया है। असहाय बालिकाओं की विषम जीवन रूपी डगर में शिक्षा की शीतल छांव बना डीएम का प्रोजेक्ट ‘‘नंदा-सुनंदा’’।

जिलाधिकारी ने कहा कि इतने कम समय में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते महीने के भीतर सभी आवदेन प्रस्तुत कर पात्र बालिकाओं को चुनना तथा योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु अपनी कोर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने कहा बालिकाएं अपनी पढाई की ज्वाला को कायम रखे प्रशासन उनकी शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने बालिकाओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे पढाई में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें तथा अपने माता-पिता जिले एवं राज्य का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी अपने विभिन्न सोर्स से धन का प्रबन्ध कर निर्धन असहाय बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित कर रहे हैं। इस प्राजेेक्ट से जहां निर्धन बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने तथा बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने का प्रयास है। 

जिलाधिकारी ने कहा की बेटी को सशक्त बनाने का नंदा सुनंदा एक ग्लोबल प्रयास है हम रहे ना रहे यह चलता रहेगा। उन्होंने बेटियों की हौसला बढाते हुए कहा कि आप अपनी शिक्षा की स्पार्क को जारी रखें आपकी शिक्षा का वहन जिला प्रशासन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा निर्बल के द्वारा असहाय बालिकाएं जिनकी शिक्षा पारिवारिक मजबूरी के कारण छूट जा रही है उनको पुनर्जीवित कर उनके सपनों में उड़ान भरने तथा सुरक्षित भविष्य की नीव रखने का एक आधार है। उन्होंने कहा आप अपनी कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें, जिला प्रशासन आपका सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित बेटियों एवं उनके परिजनों ने डीएम का धन्यवाद दिया। बेटियों ने कहा थैंक्यू डीएम सर जैसे आपने हमारी शिक्षा जारी रखने में सहायता की हमारा प्रयास रहेगा की हम मेहनत कर जरूरतमंद की सहायता कर सकें।

आज गौरांशी सिंघल कक्षा 12 न्यू इमेज इन्टरनेशनल ब्यूटी इंस्टीट्यूट, 35000 रू०, अनुष्का क्षेत्री कक्षा 11 केन्द्रीय विद्यालय को 7800, कु0 वैष्णवी कक्षा 12 शिवालिक इन्टरनेशनल स्कूल, 33000, कु0 तनु शर्मा कक्षा 12 उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून, 60000, कु0 शताक्षी शर्मा कक्षा 11 इण्डियन अकेडमी नेहरूकालोनी, 30000 का चैक दिया गया है। आज 5 नंदा-सुनंदा देवीयों को कुल 165800 रू0 मात्र के चैक दिए गए। अब तक जिले में लगभग 14 लाख रू0 से 38 बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!