Breaking News

ब्लॉक रायपुर के खेल कूद प्रतियोगिता का प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।

 ब्लॉक रायपुर के खेल कूद प्रतियोगिता का प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।
Spread the love

ब्लॉक रायपुर के खेल कूद प्रतियोगिता का प्रथम दिवस का आयोजन किया गया।

(मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, रायपुर श्रीमती सरोजनी जवाड़ी द्वारा शुभारंभ किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 24 सितम्बर 2025

राणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में ब्लॉक रायपुर के खेल कूद प्रतियोगिता का प्रथम दिवस का आयोजन किया गया। खेल कूद का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, रायपुर श्रीमती सरोजनी जवाड़ी द्वारा किया गया। शुभारम्भ के समय उप शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, संरक्षक शशि दिवाकर, अध्यक्ष NMOPS अनुराग चौहान, रायपुर प्राइमरी संघ के अध्यक्ष अरविन्द सोलंकी, जूनियर संघ के अध्यक्ष हुकुम सिंह तोमर, ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सह खेल समन्वयक मंजीत सोलंकी, होशियार सिंह पुंडीर,संतोष रावत, सीमा चौहान, सपना पंवार, ममता बडोनी सहित अनेक प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक अपने अपने विद्यालय के छात्र खिलाडियों के साथ उपस्थित थे।

आज के उद्घाटन का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। उसके उपरान्त नागल हटनाला के वरिष्ठ छात्र सर्वेश्वर द्वारा मसाल लेकर ब्लॉक प्रमुख की आज्ञा से खेल कूद का आरम्भ किया गया। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों के द्वारा खेल की शपथ भी सभी प्रतिभागी खिलाडियों से करवाई गयी।

सरकार द्वारा उक्त खेलो के लिए कम धनराशि की व्यवस्था के चलते इसी दौरान रायपुर ब्लॉक के प्राथमिक संघ के अध्यक्ष अरविंद सोलंकी द्वारा ₹5001 सहयोग राशि की घोषणा की गयी, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सभी उपस्थित जनों के द्वारा की गयी है।

प्रतियोगिता के अनेक विजेताओं को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, उपशिक्षा अधिकारी रायपुर, ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर अरविंद सोलंकी द्वारा मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।

आज की मुख्य प्रतियोगिताओं में कब्बडी बालक प्राइमरी प्रथम स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेहरू ग्राम,द्वितीय स्थान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रायपुर ने स्थान प्राप्त किया।

दौड़ 50 मीटर बालक

प्रथम -लव कुश प्राथमिक दीपनगर

द्वितीय श्री कृष्ण प्राथमिक आराघर

तृतीय -मिलन प्राथमिक मालदेवता

दौड़ 50 मीटर बालिका

प्रथम -रितिका प्राथमिक द्वारा

द्वितीय अर्चना प्राथमिक द्वारा

तृतीय -गौरी यादव प्राथमिक समोली

दौड़ 100 मीटर बालक

प्रथम -मिलन प्राथमिक मालदेवता

द्वितीय कार्तिक प्राथमिक मालदेवता

तृतीय -अर्जुन प्राथमिक मालदेवता

दौड़ 100 मीटर बालिका

प्रथम -सामनीषा प्राथमिक कारगी ग्रांट

द्वितीय रितिका प्राथमिक द्वारा

तृतीय -शिवानी प्राथमिक नेहरू ग्राम

Related post

error: Content is protected !!