Breaking News

आबकारी विभाग ने रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी में एक घर पर दविश देकर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की।

 आबकारी विभाग ने रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी में एक घर पर दविश देकर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की।
Spread the love

आबकारी विभाग ने रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी में एक घर पर दविश देकर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की।

(काफी मात्रा में शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए)

उत्तराखंड (रुद्रपुर) वीरवार, 23 नवंबर 2023

अवैध शराब की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतु आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड, देहरादून तथा जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा प्रदत्त निर्देषों के क्रम में अशोक मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग ऊधमसिंह नगर, जिला आबकारी प्रवर्तन इकाई तथा कुमायूॅ मण्डल, प्रवर्तन इकाई की संयुक्त टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के भूरारानी स्थित एक घर पर दविश दी।

मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थी कि लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला विकास मण्डल आज कल भूरारानी क्षेत्र में गतिविधि कर रहा है। मुखबिर द्वारा बताया गया है कि आज वह भूरारानी क्षेत्र में आने वाला है। टीम द्वारा उसकी सूरागसी लगायी गयी, तो वह अपनी ऑल्टो कार यू0के0-04 8229 में आता हुआ टीम को दिखाई दिया। विकास मण्डल को आबकारी विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों में भी नकली शराब की फैक्ट्री के साथ पकड़ा था। टीम द्वारा उसकी कार का पीछा करने पर वह भूरारानी रोड़ में धर्मपुर के पास द्वारका इन्क्लेव फेज-1 कालौनी में घुस गया। टीम द्वारा कालौनी में उसकी खोजबीन की जाने लगी तो वह एक घर को बन्द कर ऑल्टो कार से जाता हुआ दिखाई दिया।

टीम द्वारा उसको रोकने का इशारा किया गया तो वह टीम को पहचान कर गाडी तेज भगाकर ले गया। जिस घर से वह निकला था, उस घर की टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा पडोसी गवाहनों को बुलाकर घर का ताला तोडकर उनके समक्ष तलाशी ली गयी तो घर के अन्दर नकली शराब गुलाब ब्राण्ड बनती हुयी पायी गयी। टीम को इस घर से निम्न मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण मिले।

Related post

error: Content is protected !!