Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास दिखने लगे धरातल पर निर्माणाधीन काबुल हाउस पार्किंग में वाहन पार्क होने शुरू।

 जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास दिखने लगे धरातल पर निर्माणाधीन काबुल हाउस पार्किंग में वाहन पार्क होने शुरू।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयास दिखने लगे धरातल पर निर्माणाधीन काबुल हाउस पार्किंग में वाहन पार्क होने शुरू।

 (जनमानस को मिल रही है सुविधा, पार्किंग में वाहन पार्क होने से सड़को पर नही रहेगा वाहनों का दबाव)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 12 दिसंबर 2024

सर्वे चौक के पास करनपुर पुलिस चौकी से लगे काबुल हाउस स्थल पर सतही पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त मौदान का समतलीकरण कर पार्किंग हेतु इस्तेमाल किया जाएगा जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है।

वहीं निर्माधीन पार्किंग में अब वाहन पार्क होने शुरू हो गए हैं, जिससे जनमानस को अपने वाहनों को पार्क करने के लिए भटकना नही पड़ रहा है।

जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे।

शहर में पार्किंग हेतु नये स्थल चिन्हित किए जा रहे। इसी क्रम में काबुल हाउस में 9988.304 वर्ग मीटर में विकसित की जा रही है पार्किंग, जिसमें लगभग 300 वाहन पार्क किये जा सकेंगे। 99.35 लाख है प्रोजेक्ट तेजी कार्य चल रहा है।

Related post

error: Content is protected !!