ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी सहित बच्चे की मौत।

ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी सहित बच्चे की मौत।
(हाथियों ने रेलवे ट्रेक पर लगाया जाम)
उत्तराखंड (लालकुआं) बुधवार, 18 अगस्त 2021
आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के लालकुआं से रामनगर जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी मां-बच्चे की दुःखद मौत हो गई।
हाथियों ने रेलवे ट्रेक पर मानो धरना दे दिया। इससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। इस तथा कई ट्रेनों को रोकना पड़ा और इस ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिए उनके गंतव्य को भेजना पड़ा। गनीमत है कि अब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रेक को छोड़कर जंगल में चला गया है।
वन विभाग के डीएफओ डा. अभिलाषा, एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया आदि अधिकारी वनाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए है और हाथियों के शवों को ट्रेक से हटाकर उनका मौके पर ही पोस्टमार्टम कर उन्हें दफनाने की तैयारी की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अजय लिंगवाल ने बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए दो पशु चिकित्सकों का पैनल मौके पर भेजा गया है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जंगल में हाथियों की वजह से ट्रेक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अलबत्ता लालकुआं-काशीपुर के बीच रेल यातायात गड़बड़ा गया है। अलबत्ता, रेलवे के पीआरओ अभी इस घटना की पूरी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। बताया गया है कि जिस ट्रेन से हादसा हुआ वह लालकुआं पहुंच गई है। उसमें सवार यात्रियों को बसों के माध्यम ये उनके गंतब्यों तक पहुंचाया जा रहा है। काशीपुर से बरेली के लिए जाने वाली व काशीपुर-कासगंज ट्रेन को भी स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद चलने वाली अन्य ट्रेनों के बारे में माहौल को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।