Breaking News

पीड़ित की शिकायत सुनने में लापरवाही बरतने वाले थानेदार के साथ अब सम्बंधित सर्किल अफसर जिम्मेदारी तय। 

 पीड़ित की शिकायत सुनने में लापरवाही बरतने वाले थानेदार के साथ अब सम्बंधित सर्किल अफसर जिम्मेदारी तय। 
Spread the love

पीड़ित की शिकायत सुनने में लापरवाही बरतने वाले थानेदार के साथ अब सम्बंधित सर्किल अफसर जिम्मेदारी तय। 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 23 अगस्त 2021

उत्तराखंड में थाना चौकी में शिकायत सुनने में लापरवाही बरती जा रही है। मामला गढ़वाल रेंज की डीआईजी के संज्ञान में आया तो उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए कि पीड़ित की शिकायत सुनने में लापरवाही बरतने वाले थानेदार के साथ अब सम्बंधित सर्किल अफसर यानी सीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके अलावा पोक्सो समेत अन्य अपराधों की कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने को कहा। ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग ने आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय जनपदों की अपराध समीक्षा कर रेंज के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए।

शिकायती प्रार्थना पत्रों पर थाना/चौकी स्तर से गम्भीरता पूर्वक संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जिस पर DIG द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये । भविष्य में लापरवाही परिलक्षित होने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी के साथ ही क्षेत्राधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

वांछित अपराधी,इनामी अपराधी,गैर जमानती वारण्टो की तामील,दुराचारियों के सत्यापन की कार्यवाही,सक्रिय अपराधियों का सत्यापन,लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, गुमशुदगी/पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित अभियोगों की जनपदों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर जनपदों के थाना / चौकी प्रभारियों को सतर्क करनें,जनपदों में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों को उक्त कार्यवाही प्रभावी ढंग से कराये जाने हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने के निर्देश दिये गये।

भूमि एंव अन्य धोखाधडी सम्बन्धी मामलों में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनी रहे। इसके दृष्टिगत ऐसे सभी मामलों का *पर्यवेक्षण सम्बन्धित जनपद के SSP/SP द्वारा करने के निर्देश दिये गये।

परिक्षेत्र के जनपदों में जिन थाना / चौकियों का सृजन / उच्चीकरण किया जाना प्रस्तावित है उनमें भी प्रभावी पैरवी कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा जनपदों में लम्बित विभागीय कार्यवाहियों का शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Related post

error: Content is protected !!