Breaking News

गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रांगण में बाल प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

 गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रांगण में बाल प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
Spread the love

गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रांगण में बाल प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

(श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी की अनोखी शहदत के 350 वें वर्ष कों समर्पित लाइट, साइट, साउंड शो हिन्द की चादर 08 जून को दिखाया जाएगा)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 05 जून 2025

गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रांगण में एक बाल प्रेस वार्ता का आयोजन उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनिशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर अस्पताल द्वारा किया गया यह प्रेस वार्ता एक अनोखा दर्शन था जिसमें सारी वार्तालाप श्री गुरु हर कृष्ण सहिब कीर्तन अकादमी के छोटे बच्चों द्वारा की गईं।

रेस कोर्स गुरूद्वारे के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में मन सिमरत कौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि सिखों के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी का प्रकाश पर्व (जन्म )सन 1621 इसवीं में गुरु के महल, अमृतसर पंजाब में हुआ था, गुरु जी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ, मानवता की रक्षा के लिए सन 1675इसवीं में दिल्ली में लाल किले के सामने चाँदनी चौक में अनोखी शहादत दी थी।

कुमारी तवनीत कौर ने बताया कि वर्ष 2025 में, श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी की महान शहदत का 350 वा वर्ष है जिसके पावन उपलक्ष्य में विश्व भर में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है।

काका जसनेह सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि इसी कड़ी में उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर सहिब चैरिटेबल अस्पताल देहरादून के सयुंक्त प्रयास से सुखनवर रंग मंच पंजाब द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी की अनोखी शहदत के 350 वें वर्ष कों समर्पित लाइट, साइट, साउंड शो हिन्द की चादर दिनाँक 08 जून रविवार कों सुबह 10:30 बजे से दून मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम पटेल नगर देहरादून में दिखाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि श्री पुष्कर सिंह धामी जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार होंगे और सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे इस एतिहासिक एवं प्रेरणा दायक आयोजन में जनपद देहरादून से सिख युवाओं की सहभागिता विशेष महत्व रखती है उनका सक्रिय योगदान न केवल आयोजन की शोभा बड़ायेगा, अपितु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी के बलिदान और मूल्यों के प्रति युवाओं में जागरूकता का संदेश भी प्रसारित करेगा।

बेटी निर्वाणी कौर ने बताया कि उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा समाज के निर्बल वर्ग के उत्थान में कार्यरत देहरादून के मुख्य सिख संस्थानों कों माहराजा रणजीत सिंह सेवा आवर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा जिसमें उत्तरांचल पी जी कॉलेज ऑफ़ बायोंमेडिकल साइसेज, गुरुद्वारा श्री गुरु हर राय सहिब जी देहराखास, गुरुसिख एजूकेशन सोसाइटी, श्री गुरु तेग बहादुर सहिब अस्पताल, श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन अकेडमी, क्लास गुरुघर धर्म प्रचार कमेटी,धन धन बेबे नानकी जी सेवक जथा, बाबा फ़तहे सिंह प्रभाती जथा, बाबा फ़तहे सिंह प्रभाती जथा, अर्जुन प्रिंटिंग प्रेस, सरदार अमर जीत सिंह नेहरू कालोनी प्रतिनिधि सिख मिशनरी कॉलेज शामिल है।

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर सहिब चैरीटे बल अस्पताल द्वारा आप सब परिवार साहित इस अनोखे कार्यक्रम में आमंत्रित है जपमन सिंह, मनशरण कौर, दिलप्रीत कौर, गाणीव कौर, तेज प्रीत सिंह, अर्श बीर सिंह, के साथ रणवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, अमन सिंह, अर्जुन सिंह, कीरत कौर कुकरेजा क्लास गुरुघर संस्था के बच्चों ने पुरातन सिखी वेश भूषा में प्रेस वार्ता में प्रतिभाग किया।

Related post

error: Content is protected !!