Breaking News

टिहरी गढ़वाल के आगराखाल में  कार खाई में जा गिरी।

 टिहरी गढ़वाल के आगराखाल में  कार खाई में जा गिरी।
Spread the love

टिहरी गढ़वाल के आगराखाल में  कार खाई में जा गिरी।

(उसमें सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत)

उत्तराखंड (टिहरी गढ़वाल) मंगलवार, 17 जनवरी 2023

टिहरी के नरेंद्रनगर क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की एक बुरी खबर सामने आ रही है, जहां आगराखाल कुरसेला मोटर मार्ग पर सलडोगी नामक स्थान पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह घटना आज पूर्वाहन 11:30 बजे की बताई जा रही है। उक्त कार में 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जो आगराखाल से कखील गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह सलडोगी के पास पहुंचे, तभी उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरा।प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ढालवाला से घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू किया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने भी उक्त कार हादसे में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मृतकों में दीवान सिंह(52) पुत्र सुंदर सिंह ग्राम फकोट, सतीश सिंह(37) पुत्र जगत सिंह ग्राम कसमोली एवं कुंवर सिंह(56) पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम आगराखाल, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल के निवासी शामिल हैं। इस हादसे के बाद मृतकों की गांव में शोक की लहर है।

Related post

error: Content is protected !!