आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।

 आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।
Spread the love

आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।

(रीना शर्मा पार्षद (नगरनिगम) एवं जतिन स्वरूप भटनागर (गंगासभा) रहे मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) शुक्रवार, 20 जून 2025

11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग अनुदेशकों द्वारा शिविर में पहुंचे साधकों को कई योगासन करवाएं।

मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद रीना शर्मा एवं जतिन स्वरूप भटनागर गंगासभा ने नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह राणा की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर इस अवसर पर योग अनुदेशकों अमित बिष्ट, सीमा डंगवाल व चम्पा ने शिविर में मौजूद साधकों को कई योगासन कराएं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सुबह-सुबह उठकर हमें परिवार के साथ योग करना चाहिए। जिससे सभी लोग तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहे सके। कहा कि योग से मनुष्य के अंदर पनप रही बीमारियां दूर होती हैं। कहा कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत ऋषिकेश में भी बड़े स्तर पर कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविरों में प्रतिभाग कर योगासन करने की अपील की है।

इस अवसर पर फार्मेसी अधिकारी मनीषा रावत, अर्चना बगवाडी तथा अन्य स्टाफ सोहन सिंह पंवार, जितेन्द्र गौड़, संदीप रावत आदि मौजूद थे।

शिविर का संचालन डॉ रोमा फुलवानी ने किया।

Related post

error: Content is protected !!