देहरादून में चोरों का दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
देहरादून में चोरों का दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
(वार्ड नं 18 इंदिरा कॉलोनी में चोरों ने एक ही घर में दो बार करी चोरी)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 16 जुलाई 2023
देहरादून में चोरों का दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है लगता है जैसे पुलिस का भय खतम होता जा रहा है। चोरों ने इंदिरा कॉलोनी नई बस्ती चुक्कूवाला 18 नंबर वार्ड में एक ही घर में दो बार अलग अलग दिन चोरी की।
इंदिरा कॉलोनी नई बस्ती चुक्कूवाला 18 नंबर वार्ड मे पंचायती मन्दिर के पास वाले पंकज पंत के घर से पहले दिन चद्दर ,बर्तन आदि सामान चोरी किया व दूसरे दिन गैस सिलेंडर चुरा ले गए।
यह घटना लगभग सुबह 4:00 बजे की है जब चोरों ने पंकज पंत के घर चोरी की।
क्षेत्रवासियों में चोरी की घटना को लेकर रोष व्याप्त है, सभी ने मिलकर समाज कल्याण समिति के बैनर तले धारा चौकी में इस घटना कि रिपोर्ट दर्ज कराई है।समाज कल्याण समिति के मांग कि है कि क्षेत्र में रात्रि को गश्त कराई जाय।
इस मुहिम में सभी क्षेत्रवासी उपास्थित रहे।