Breaking News

बिना लाईसेंस का चल रहे पशु केयर सेंन्टर पर प्रशासन ने लगाया ताला; किया सील।

 बिना लाईसेंस का चल रहे पशु केयर सेंन्टर पर प्रशासन ने लगाया ताला; किया सील।
Spread the love

बिना लाईसेंस का चल रहे पशु केयर सेंन्टर पर प्रशासन ने लगाया ताला; किया सील।

(डीएम के निर्देश पर शिमला बाईपास पर बदमाश डॉग बोर्डिंग हाउस पर हुई कार्यवाही)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार , 16 नवंबर 2025

बदमाश डॉग हाउस शिमला बायपास रोड पर अवैध रूप से संचालित एक व्यावसायिक डॉग केयर सेंटर को  जिलाधिकारी सविन बंसल  के आदेशों के क्रम आज उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी एवं टीम ने सील किया गया। हाउस में पाए गए सभी 10 जानवर श्वान एवं बिल्ली एंजीओ को सौंपे जाएंगे। शहर में श्वान द्वारा काटने की बढती घटना पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जनपद बिना लाईसेंस चल रही पैट शॉप, केयरिंग सेंन्टर प्रवर्तन कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

जिले अवैध पेट शॉप एवं केयर सेंटर की शिकायतों तथा प्रतिबन्धित प्रजाति के श्वान राने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कमिटी गठित करते हुए  जांच कराई गठित जाँच कमेटी द्वारा बदमाश बोर्डिंग फैसिलिटी की स्थलीय उपरांत जॉच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी। जाँच कमेटी द्वारा उपरोक्त बदमाश बोर्डिंग फैसिलिटी में पहुँच कर यह पाया गया कि तिमंजिला मकान में बोर्डिंग फैसिलिटी का बैनर लगा हुआ था जिसमें बदमाश बोर्डिंग हाउस एण्ड क्रोकरी का जीएसी नम्बर एंव अन्य विवरण लिखा गया था।

कमेटी के सदस्य द्वारा मुख्य द्वार पर कई बार घंटी बजाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। कमेटी के सदस्य द्वारा देखा गया कि तीसरे मंजिल पर दो व्यक्ति कार्य कर रहे है। अतः कमेटी के सदस्यों ने उनसे बात करने के लिय ऊपर जाने का निर्णय लिया। प्रथम मंजिल में कमेटी के सदस्यों द्वारा कोई पशु नहीं देखा गया। दूसरी मंजिल में दो पर्शियन बिल्लियां घूमते हुए मिली, एंव बालकनी में सात-आठ पक्षी थी।बालकनी को अंदर से तार बाड़ किया गया था। तीसरी मंजिल में चार श्वान पशु एक कमरे में बंद पाये गये, जिनमें एक Golden Retriever एंव एक Pitbull था। 5 तीसरी मंजिल में कार्य कर रहें दो व्यक्तियों को सम्पर्क करने पर उनके द्वारा यह बताया गया कि वे यहां पर वैल्डिंग का कार्य कर रहें है। और बिना अनुमति के बिना घर में घुसने से रोका गया तथा किसी प्रकार का सहयोग नही किया गया।   हाउस में पैट्स को रखने हेतु किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं है और न ही वैध लाईसेंस दिखाया गया।

Related post

error: Content is protected !!