तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।
(द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस व द न्यू दून ब्लॉसम स्कूल में मैच ड्रॉ)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 19 नवंबर 2025
सहज धरा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा मुकाबला द हेरिटेज स्कूल तथा सेंट जॉर्ज एकेडमी के बीच था। इस मुकाबले में तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच पहला रोमांचकारी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ड्रॉ रहा। प्रतियोगिता का तीसराद हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस व द न्यू दून ब्लॉसम स्कूल में मैच ड्रॉ
देहरादून। तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच पहला रोमांचकारी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ड्रॉ रहा।
सहस्त्रधारा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा मुकाबला द हेरिटेज स्कूल तथा सेंट जॉर्ज एकेडमी के बीच था। इस मुकाबले में हेरिटेज स्कूल ने 4-0 से सेंट जॉर्ज एकेडमी को हराया। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला निर्मल आश्रम दीपमाला तथा विन हिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया।जिसमें निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ने 3-1 से अपनी जीत दर्ज की। अब तक हुए सभी मुकाबलों में निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से निरंतर जीत की तरफ बढ़ रहे है।
मैच के दौरान आज सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार,उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह आयुष मित्तल आदि उपस्थित रहे। मुकाबला निर्मल आश्रम दीपमाला तथा विन हिल ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया।जिसमें निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ने 3-1 से अपनी जीत दर्ज की। अब तक हुए सभी मुकाबलों में निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से निरंतर जीत की तरफ बढ़ रहे है।
मैच के दौरान आज सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार,उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्या दीपाली सिंह आयुष मित्तल आदि उपस्थित रहे।