Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

सागवान सदन ने कब्जाया अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब ।

 सागवान सदन ने कब्जाया अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब ।
Spread the love

सागवान सदन ने कब्जाया अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब ।

(द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 17 अप्रैल 2025

द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगित, 2025 का फाइनल मैच मोनाल सदन एवं सागवान सदन के बीच खेला गया और जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में सागवान सदन ने 3-2 के अंतर से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में अंतर्सदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 2025 का फाइनल मैच मोनाल हाउस और सागवान हाउस के बीच खेला गया। इस अवसर पर मैच में दोनों ओर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक दूसरे पर दवाब बनाते हुए अंक अर्जित किये।

इस दौरान मैच के अंतिम समय में सागवान सदन खिलाड़ी ने शानदार खेल का परिचय देते हुए मैच को 3-2 के अंतर से जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर खेल के दौरान स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी और प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने छात्रों को खेलने के लिए प्रोत्साहि किया और उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर विजेताओं को स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी और प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डॉ. अंजू त्यागी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!