Breaking News

टैगोर पी.जी. महाविधालय में 19 वें वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया।

 टैगोर पी.जी. महाविधालय में 19 वें वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया।
Spread the love

टैगोर पी.जी. महाविधालय में 19 वें वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया।

(600 से अधिक प्रतिभाऐं हुई सम्मानित)

राजस्थान (सूरतगढ़) बुधवार, 22 फरवरी 2023

टैगोर पी.जी. काॅलेज में आज 19 वें वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह 2023 का सफल भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सूरतगढ़ संदीप काक्कड, जिला लोकपाल श्रीगंगानगर अनिल धानुका, टैगोर मैमोरियल विद्यालय समिति पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश कड़वासरा, महाविद्यालय एकेडमिक एडवाइजर मोनिका शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ पुष्प अर्पित कर की।

आयोजन प्रभारी अति. निदेशक गगन सिंह के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशासनिक, राजकीय सेवा में चयनित, एन्टरप्रोन्यर, सफल व्यवसायी, 100 से अधिक महाविद्यालय एलूमिनिज, विश्वविद्यालय खेल पदक विजेता एवं एकेडमिक गोल्डमेडलिस्ट विद्यार्थियों सहित 600 से अधिक प्रतिभावान, उपलब्धि प्राप्त प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीआई सूरतगढ़ कृष्ण कुमार ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अनुशासन की सराहना करते हुये युवाओं को नशे से दूर रहते हुये अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने के साथ-साथ कानूनों नियमों का पालन करने की बात कही।

एसडीएम संदीप काक्कड़ ने महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं कार्यक्रम की सराहना की।

महाविद्यालय निदेशक डाॅ. सचिन जेतली ने आभार प्रकट करते हुये कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से महाविद्यालय ने क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना, आर्मी एक्ट, झांसी की रानी, शेडस आफ इण्डिया, राजस्थानी कालबेलियां, पंजाबी गिद्दा जागो इत्यादि शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई।

Related post

error: Content is protected !!