Breaking News

स्वास्तिक फाउंडेशन सोसायटी ने हरेला पर्व पर स्थान शिवाजी मार्ग कांवली रोड में छात्र एवं छात्राओं को NCRT का कोर्स निःशुल्क वितरण किया ।

 स्वास्तिक फाउंडेशन सोसायटी ने हरेला पर्व पर स्थान शिवाजी मार्ग कांवली रोड में छात्र एवं छात्राओं को NCRT का कोर्स निःशुल्क वितरण किया ।
Spread the love

स्वास्तिक फाउंडेशन सोसायटी ने हरेला पर्व पर स्थान शिवाजी मार्ग कांवली रोड में छात्र एवं छात्राओं को NCRT का कोर्स निःशुल्क वितरण किया ।

(हरेला पर्व पौधा रोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 17 जुलाई 2025

स्वास्तिक फाउंडेशन सोसायटी द्वारा उत्तराखंड के लोकप्रिय हरेला पर्व पर स्थान शिवाजी मार्ग कांवली रोड में छात्र एवं छात्राओं को कक्षा 1st ,से कक्षा 8th तक का NCRT का कोर्स निःशुल्क वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता विनोद कुमार अध्यक्ष नव पर्वतीय विकास संस्था ने कार्यक्रम में छात्र छात्र व छात्राओं को पुस्तक वितरण किया व विनोद कुमार अध्यक्ष नव पर्वतीय विकास संस्था ने कहा कि हरेला पर्व पर बच्चों को कोर्स बाटा गया।

निर्धन व कमजोर वर्ग को शिक्षा से जोड़ना एक महत्वपूर्ण व गम्भीर विषय हैं किसी भी वर्ग की उन्नति के पीछे शिक्षा ही अहम कड़ी हैं जिसे निभाया जाना महत्वपूर्ण हैं व हरेला पर्व पौधा रोपण किया गया ।पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विपिन खन्ना , हरीश सिसोदिया, अनिल खजुवाल , इंतजार मलिक , अजय प्रधान, राधेश्याम आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पहुँचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related post

error: Content is protected !!