Breaking News

अचानक चालक ने वाहन से संतुलन खोया और वाहन सड़क से नीचे गिरा।

 अचानक चालक ने वाहन से संतुलन खोया और वाहन सड़क से नीचे गिरा।
Spread the love

अचानक चालक ने वाहन से संतुलन खोया और वाहन सड़क से नीचे गिरा।

(बेटे सहित मासूम नातनी की मौत)

उत्तराखंड (नैनीताल) शुक्रवार, 25 मार्च 2022

 

नैनीताल के रामगढ़ में बेहद ही दुखद और दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें मासूम सहित दो लोगों की जान चली गई है। रामगढ़ ब्लॉक की छतौला ग्राम सभा में सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में दो लोगों की जान चले गयी है। यहां निवासी परिवार रिश्तेदारी में जाने के लिए वाहन संख्या यूके04 टीए 9858 से घर से निकला ही था कि अचानक चालक सूरज ने वाहन से संतुलन खो दिया और वाहन सड़क से नीचे गिर गया और ऊपर से गिरते हुए वाहन नीचली सड़क पर आकर पलट गया।

दो लोगों की मौके पर ही जान चले गयी जबकि चार घायलों को उपचार के लिए डा.सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। जहां घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। इस हादसे में चालक सूरज पुत्र बहादुर राम और सात वर्षीय पिहू पुत्री कपिल देव की दर्दनाक मौत हो गयी।छतोल निवासी बहादुर राम द्वारा बीते रोज सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी और आज सुबह वही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

Related post

error: Content is protected !!